skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व हो – उत्तरदाही । 

ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो – आमरणव्रत । 

वह वस्तु जिसका उत्पादन किया हुआ हो –उत्पाद । 

किसी पात्र आदि के अंदर का स्थान जिसमें कोई चीज आ सके –आयतन । 

सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है –उदयाचल ।

जिस पर उपकार किया गया हो – उपकृत । 

देश में विदेश से माल आने की क्रिया – आयात । 

पर्वत के पास की भूमि – उपत्यका ।

गुण-दोषों का विवेचन करने वाला – आलोचक ।

सूर्योदय से पहले का समय – उषाकाल ।

जिसे आश्वासन दिया गया हो – आश्वस्त । 

जिसके विषय में उल्लेख करना आवश्यक हो – उल्लेखनीय ।

वह कवि जो तत्काल कविता कर सके – आशुकवि । 

जिसने अपना ऋण चुका दिया हो –उऋण । 

ईश्वर में विश्वास रखने वाला –आस्तिक ।

जो भूमि उपजाऊ हो –उर्वरा ।

जिस भूमि में कुछ पैदा ना होता हो –ऊसर ।

जिसकी बाहें घुटने तक पहुंचती हो – अजानुबाहू ।

ऊपर की ओर जाने वाला –उर्ध्वगामी । 

आशा से अतीत –आशातीत ।

वह व्यक्ति जो हाथ उठाए हो –ऊर्ध्वबाहु ।

सेतुबंध रामेश्वरम से हिमालय तक – आसेतुहिमालय । 

ऊपर की ओर बढ़ती हुई सास –उर्ध्वश्वास । 

बालक से वृद्ध तक –आबालवृद्ध । 

आयोजन करने वाला व्यक्ति –आयोजक । 

जिसका चित्त एक जगह स्थिर हो – एकाग्रचित्त । 

धन से संबंध रखने वाला –आर्थिक । 

जिस पर किसी अन्य को कुछ अधिकार ना हो –एकाधिकार । 

जो आलोचना के योग्य हो – आलोच्य । 

जो दिन में एक बार भोजन करता है – एकाहारी । 

किसी अवधि से संबंध रखने वाला – आवधिक । 

इस लोक से संबंधित – ऐहिक ।

आशुलिपि जानने वाला लिपिक –आशुलिपिक । 

इंद्रजाल करने वाला –ऐंद्रजालिक ।

किसी देश के वे निवासी जो पहले से वहां रहते रहे हैं – आदिवासी ।

जिसका संबंध किसी एक देश से हो –एकदेशीय ।

जो इंद्रियों के ज्ञान के बाहर है –इंद्रियातीत ।

इस लोक से संबंध रखने वाला –ऐहलौकिक ।

अपनी इच्छा के अनुसार काम करने वाला –इच्छाचारी । 

इतिहास से संबंधित –ऐतिहासिक । 

किसी चीज या बात की इच्छा रखने वाला –इच्छुक । 

जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो –ऐच्छिक ।

किन्ही घटनाओं का कालक्रम से किया गया वृत्त – इतिवृत्त । 

इतिहास को जानने वाला –इतिहासज्ञ ।

दूसरों की उन्नति को ना देख सकना –ईर्ष्या । 

जिसका उच्चारण ओष्ठ से हो – ओष्ठ्य ।

पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा –ईशान । 

आड़ या पर्दे के लिए रथ या पालकी को ढकने वाला कपड़ा – ओहार ।

जिसकी ईप्सा की गई हो – ईप्सित । 

प्राचीन आदर्श के अनुकूल चलने वाला –गतानुगतिका । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved