अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
इस भाग में हम, हिंदी व्याकरण – Hindi Grammar का विषय – ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)‘ के बारे में जानेंगे। हिंदी विषय को बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक आवश्यक विषय के रूप में लिया जाता है। इन सभी प्रतियोगिताओं में हिंदी विषय में प्रमुख योगदान हिंदी व्याकरण का है, जिसका एक प्रमुख विषय – ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)’ को हम यहाँ पढ़ रहें हैं:-
कम से कम शब्दोँ मेँ अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द–समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं। ऐसे शब्दोँ के प्रयोग से वाक्य–रचना मेँ संक्षिप्तता, सुन्दरता तथा गंभीरता आ जाती है।
वह पत्र जिसमें किसी को कोई काम करने का अधिकार दिया जाए – अधिपत्र ।
किसी कार्यालय याविभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों की निगरानी रखे – अधीक्षक ।
पर्वत के ऊपर की समभूमि – अधित्यका ।
जो जाँच या परीक्षा बहुत कठिन हो – अग्नि–परीक्षा ।
जो बरतन बेचने का काम करे – कसेरा ।
जिसे कर्तव्य न सूझ रहा हो – कर्त्तव्यविमूढ़ ।
जो तीनों कालों की बात जानता हो – त्रिकालज्ञ ।
जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास न हो – नास्तिक ।
जिसे ईश्वर या वेद में विश्वास हो – आस्तिक ।
जिसका नाथ (सहारा) न हो – अनाथ/यतीम ।
जिसकी चिकित्सा की जा सके – चिकित्सय ।
जिसका हाथ बहुत तेज चलता हो – क्षिप्रहस्त ।
जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके –अनिवर्चनीय ।
शरीर के लिए जितना धन आवश्यक हो उससे अधिक ना लेना –अपरिग्रह ।
जो कहा न जा सके –अकथनीय ।
अधिकार यहां कब्जे में आया हुआ –अधिकृत ।
विधान मंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियम –अधिनियम ।
राज्य के अधिपति द्वारा जारी किया गया वह अधिकारिक आदेश जो किसी विशेष समय तक ही लागू हो –अध्यादेश ।
अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना – अंशदान ।
जिसकी अपेक्षा (उम्मीद) हो – अपेक्षित ।
जिसके पास कुछ ना हो – अकिंचन ।
धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य –अधर्म ।
जो विधान या नियम के विरुद्ध – असंवैधानिक ।
पेट या जठर की आग – जठरानल ।
समुद्र की आग – वडवानाल ।
जंगल की आग – दावानल ।
जो पांचाल देश की हो – पांचाली ।
जो पहले कभी नहीं सुना गया –अश्रुतपूर्व ।
जो खाया ना जा सके – अखाद्य ।
अभिनय करने वाला पुरुष –अभिनेता ।
समाचार पत्र का मुख्य (संपादकीय) लेख –अग्रलेख ।
जिसकी कल्पना न की जा सके –अकल्पनीय ।
जो पहले ना देखा गया हो –अदृष्टपूर्व ।
हाथी को हांकने का लोहे का हुक – अंकुश ।
सर्वाधिकार संपन्न शासक या अधिकारी –अधिनायक ।
जिसका जन्म पहले हुआ हो –अग्रज ।
आगे का विचार करने वाला –अग्रसोची ।
कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणवंश अधिक से अधिक लिया जाता है –अधिभार ।
जो सबके आगे रहता हो –अग्रणी ।
जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा ना हो –अगोचर ।
जो इंद्रियों से परे हो –अगोचर ।
जो नेत्रों से दिखाई ना दे –अगोचर ।
किसी पक्ष का समर्थन करने वाला –अधिवक्ता ।
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क –अधिशुल्क ।
जो खाली न जाय– अचूक ।
सरकार द्वारा प्रकाशित या सरकारी बजट में छपी सूचना – अधिसूचना ।
जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत ।
जिसकी चिंता नहीं हो सकती –अचिन्त्य ।
किसी सभा, संस्था का प्रधान –अध्यक्ष ।
जो छूने योग्य ना हो –अछूत ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)