skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

जिसमें ढाल हो –ढालवाँ । 

जेठ का पुत्र –जेठौत । 

ढीला होने का भाव –ढिलाई । 

जनता द्वारा संचालित शासक –जनतंत्र । 

ढोंग रचने वाला –ढोंगी ।

कुछ जानने या ज्ञान प्राप्त करने की चाह –जिज्ञासा । 

ढोंग रचने वाला –ढोंगी । 

ढोलक बजाने वाला –ढोलकिया । 

किसी के संपूर्ण जीवन के कार्यों का विवरण –जीवनचरित्र । 

जन्म से 100 वर्ष का समय –जन्मशती । 

उसी समय का –तत्कालीन । 

जिसे जानना चाहिए –ज्ञातव्य । 

जिसे त्याग देना उचित हो –त्याज्य । 

किसी पद अथवा सेवा से मुक्ति का पत्र –त्यागपत्र । 

किसी भी पक्ष का समर्थन ना करने वाला –तटस्थ । 

2 बार जन्म लेने वाला –द्विज । 

ऐसा तर्क जो देखने पर ठीक प्रतीत होता है, किंतु वैसा ना हो – तर्काभास । 

जिसने गुरु से दीक्षा ली हो –दीक्षित । 

तीन कालों की बात जानने वाला –त्रिकालज्ञ ।

अनुचित या बुरा आचरण करने वाला –दुराचारी । 

भौहों के बीच का ऊपरी भाग – त्रिकुटी । 

अनुचित या बुरा आचरण करने वाला – दुराचारी । 

सत्व, रज और तम के गुणों वाला – त्रिगुण । 

बहुत दूर की बात पहले से ही सोच लेने वाला – दूरदर्शी । 

जिसे समझना बहुत कठिन हो – दुष्कर ।

दैहिक, दैविक व भौतिक ताप या कष्ट का बोध – त्रिताप । 

जिसका दमन कठिन हो – दुर्दम्य । 

वात, पित्त व कफ का असंतुलन – त्रिदोष ।

जिसको प्राप्त करना बहुत कठिन हो – दुर्लभ ।

आंवला, हर्र व बहेड़ा का मिश्रण – त्रिफला । 

जो मुश्किल से प्राप्त हो – दुष्प्राप्य । 

तीन युगों में होने वाला – त्रियुगी । 

जिसमें जाना या समझना कठिन हो – दुर्गम । 

तीन नदियों का संगम – त्रिवेणी । 

जिसको लांघना कठिन हो – दुर्लंघ्य ।

तीन लोको का समूह – त्रिलोक । 

पति के छोटे भाई की स्त्री – देवरानी । 

स्वर्ग लोक, मृत्यु लोक और पाताललोक का समूह – त्रिलोक । 

दैव या प्रारब्ध संबंधी बातें जानने वाला – देवज्ञ । 

शीतल, मंद व सुगंधित वायु – त्रिविधवायु ।

दिन के समय अपने प्रिय से मिलने जाने वाली नायिका – दिवाभिसारिका । 

जो तर्क योग्य हो – तार्किक ।

तैरने की इच्छा – तितीर्षा । 

जो विलम्ब या टालमटोल से काम करें – दीर्घसूत्री । 

ऋण के रूप में आर्थिक सहायता – तकावी ।

एक व्यक्ति द्वारा चलाई जाने वाली शासन प्रणाली – तानाशाही ।

देखने की इच्छा – दिदृक्षा । 

चोरी-छिपे चुंगी शुल्क आदि दिए बिना माल लाकर बेचने वाला – तस्कर ।

विवाह के पश्चात वधू का ससुराल में दूसरी बार आना – द्विरागमन ।

जो तर्क के आधार पर सही सिद्ध हो – तर्कसंगत ।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved