Skip to content

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

  • sukrajclasses.com

चारों ओर की सीमा –चौहद्दी । 

जिस पर चिह्नल गाया गया हो – चिन्हित । 

सिक्के ढालने का कारखाना – टकसाल । 

जो चर्चा का विषय हो – चर्चित । 

मूल बातों को संक्षेप में लिखना –टिप्पणी । 

किसी वस्तु का चौथा भाग –चतुर्थांश । 

टाइप करने की कला – टंकण । 

जो अपने स्थान से डिग गया हो – च्युत । 

लगातार घंटा बजने से होने वाला शब्द – टनाटन । 

जिसके चार भुजाएं हैं – चतुर्भुज । 

चारों ओर जल से घिरा हुआ भूभाग –टापू । 

छिपे वेश में रहना – छद्मवेश ।

किसी ग्रंथ या रचना की टीका करने वाला –टीकाकार । 

किराए पर चलने वाली मोटर गाड़ी –टैक्सी । 

सेना के रहने का स्थान –छावनी । 

सहसा छिपकरआक्रमण करने वाला – छापामार । 

छात्रों के रहने का स्थान –छात्रावास । 

दूसरों के दोषों को खोजना –छिद्रान्वेषण । 

ठकठक करके बर्तन बनाने वाला –ठठेरा । 

दूसरों के दोषों को ढूंढने वाला –छिद्रान्वेषी ।

ठठेरे की बिल्ली जो ठकठक शब्द से ना डरे – ठठेर-मंजारीका । 

किसी काम या व्यक्ति में छिद्र या दोष निकालने का कार्य – छिद्रान्वेषण । 

ठूसकर भरा हुआ –ठसाठस । 

कर्मचारियों आदि को छांटकर निकालने की क्रिया –छटनी । 

दिन रात तक खड़े रहने वाले साधू – ठाढ़ेश्वरी । 

6-महीने के समय से संबंधित –छमाही ।

ठेका लेने वाला –ठेकेदार । 

जो जन्म से अंधा हो –जन्मांध । 

डंडी मारने वाला –डंडीमार । 

अन्न को पचाने वाली जठर की अग्नि – जठराग्नि ।

डाका मारने वाला –डकैत । 

जो जरायु से जन्मता है – जरायुज । 

डफली बजाने वाला –डफाली ।

जल में जन्म लेने वाला –जलज । 

स्थल या जल का वह तंग या पतला भाग जो स्थलीय जल के दो बड़े खंडों को मिलाता है –जलडमरूमध्य । 

जल में रहने वाले जीव जंतु –जलचर । 

जो यान जल में चलता हो –जलयान । 

बहुत डरने वाला –डरपोक । 

जीने की इच्छा –जिजीविषा । 

पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुंचाने वाली सेवा –डाक सेवा । 

इंद्रियों को जीतने वाला –जितेंद्रिय । 

डाका मारने का काम –डकैती । 

जान से मारने की इच्छा –जिघांसा ।

ड्यूटी पर रहने वाला पहरेदार –ड्योढ़ीदार ।

किसी की बात को जानने की इच्छा –जिज्ञासा । 

जो जानने को उत्सुक है –जिज्ञासु ।

ढिंढोरा पीटने वाला –ढिंढोरिया ।

जीतने की इच्छा –जिगीषा । 

ढालने का काम –ढलाई । 

जोतने का काम –जुताई । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

sukrajclasses.com

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved