skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

चारों ओर की सीमा –चौहद्दी । 

जिस पर चिह्नल गाया गया हो – चिन्हित । 

सिक्के ढालने का कारखाना – टकसाल । 

जो चर्चा का विषय हो – चर्चित । 

मूल बातों को संक्षेप में लिखना –टिप्पणी । 

किसी वस्तु का चौथा भाग –चतुर्थांश । 

टाइप करने की कला – टंकण । 

जो अपने स्थान से डिग गया हो – च्युत । 

लगातार घंटा बजने से होने वाला शब्द – टनाटन । 

जिसके चार भुजाएं हैं – चतुर्भुज । 

चारों ओर जल से घिरा हुआ भूभाग –टापू । 

छिपे वेश में रहना – छद्मवेश ।

किसी ग्रंथ या रचना की टीका करने वाला –टीकाकार । 

किराए पर चलने वाली मोटर गाड़ी –टैक्सी । 

सेना के रहने का स्थान –छावनी । 

सहसा छिपकरआक्रमण करने वाला – छापामार । 

छात्रों के रहने का स्थान –छात्रावास । 

दूसरों के दोषों को खोजना –छिद्रान्वेषण । 

ठकठक करके बर्तन बनाने वाला –ठठेरा । 

दूसरों के दोषों को ढूंढने वाला –छिद्रान्वेषी ।

ठठेरे की बिल्ली जो ठकठक शब्द से ना डरे – ठठेर-मंजारीका । 

किसी काम या व्यक्ति में छिद्र या दोष निकालने का कार्य – छिद्रान्वेषण । 

ठूसकर भरा हुआ –ठसाठस । 

कर्मचारियों आदि को छांटकर निकालने की क्रिया –छटनी । 

दिन रात तक खड़े रहने वाले साधू – ठाढ़ेश्वरी । 

6-महीने के समय से संबंधित –छमाही ।

ठेका लेने वाला –ठेकेदार । 

जो जन्म से अंधा हो –जन्मांध । 

डंडी मारने वाला –डंडीमार । 

अन्न को पचाने वाली जठर की अग्नि – जठराग्नि ।

डाका मारने वाला –डकैत । 

जो जरायु से जन्मता है – जरायुज । 

डफली बजाने वाला –डफाली ।

जल में जन्म लेने वाला –जलज । 

स्थल या जल का वह तंग या पतला भाग जो स्थलीय जल के दो बड़े खंडों को मिलाता है –जलडमरूमध्य । 

जल में रहने वाले जीव जंतु –जलचर । 

जो यान जल में चलता हो –जलयान । 

बहुत डरने वाला –डरपोक । 

जीने की इच्छा –जिजीविषा । 

पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुंचाने वाली सेवा –डाक सेवा । 

इंद्रियों को जीतने वाला –जितेंद्रिय । 

डाका मारने का काम –डकैती । 

जान से मारने की इच्छा –जिघांसा ।

ड्यूटी पर रहने वाला पहरेदार –ड्योढ़ीदार ।

किसी की बात को जानने की इच्छा –जिज्ञासा । 

जो जानने को उत्सुक है –जिज्ञासु ।

ढिंढोरा पीटने वाला –ढिंढोरिया ।

जीतने की इच्छा –जिगीषा । 

ढालने का काम –ढलाई । 

जोतने का काम –जुताई । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved