Skip to content

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

  • sukrajclasses.com

गणित शास्त्र के जानकार –गणितज्ञ । 

जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो –कुलीन । 

जो गांव से संबंधित हो –ग्रामीण । 

जो कहा गया है –कथित ।

जो बीत चुका हो –गत । 

जो कहने योग्य हो –कथनीय ।

जो इंद्रियों के ज्ञान के बाहर है –गोतीत ।

जो कला जानता हो –कलाकार । 

किसी नई चीज का बनाना –आविष्कार ।

सारे संसार के देशों की खेल प्रतियोगिताएं –ओलंपिक । 

अपनी विवाहित पत्नी से उत्पन्न –औरस । 

उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला –औपचारिक । 

जिसकी उपमा दी जाए उप में जिसका संबंध उपन्यास से हो –उपन्यासिक । 

जो कान को कटु लगे –कर्णकटु । 

खाने योग्य पदार्थ –खाद्य । 

खाने से बच्चा हुआ झूठा भोजन –उच्छिष्ट ।

जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से हो – औपनिवेशिक । 

जो छाती के बल चलता हो – उदग ।

जो कष्ट को सहन कर सके – कष्टसहिष्णु । 

किसी के घर की होने वाली तलाशी – खानातलाशी । 

जो काम से जी चुराता है –कामचोर । 

गंगा का पुत्र – गांगेय ।

जो पुरुष कविता रचता है – कवि ।

बहुत गप्पे हांकने वाला – गपोड़िया ।

जो स्त्री कविता रचती है – कवयित्री ।

जिसे बाह्य जगत का ज्ञान ना हो – कूपमंडूक । 

जो कठिनाइयों से पचता है – गुरुपाक ।

किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्ट –कृतार्थ । 

जिस लड़की का विवाह ना हुआ हो –कुमारी ।

जो छिपाने योग्य हो –गोपनीय । 

जिसे क्रय किया गया हो – क्रीत ।

वह नाटक जिसमें गीत अधिक हो –गीतरूपक ।

जो किए गए उपकारों को जानता हो – कृतज्ञ । 

वह बात जो जनसाधारण में चलती आ रही है –किंवदंती ।

रात और संध्या के बीच का समय –गोधूलि । 

आकाश चूमनेवाला – गगनचुंबी ।

नियम विरुद्ध निंदनीय कार्य करने वालों की सूची – काली सूची (ब्लैक लिस्ट) । 

बहुत सी घटनाओं का सिलसिला –घटनाक्रम । 

जिसके चूड़ा पर चंद्र रहे – चंद्रचूड़ । 

राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कला – कूटनीति । 

जो चंद्र धारण करता हो –चंद्रधारी । 

जिसके सिर पर चंद्र हो –चंद्रशेखर । 

कष्टों यहां कांटों से भरा हुआ –कंटकाकीर्ण । 

जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो – खंडित । 

अपने कर्तव्य का निर्णय ना कर सकने वाला – कीकर्तव्यविमूढ़ । 

ऐसा जो अंदर से खाली हो –खोखला । 

जो कटु बोलता है –कटुभाषी ।

किसी के उपकार को ना मानने वाला –कृतघ्न ।

बेलो आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थान – कुंज । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

sukrajclasses.com

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved