skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

गणित शास्त्र के जानकार –गणितज्ञ । 

जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो –कुलीन । 

जो गांव से संबंधित हो –ग्रामीण । 

जो कहा गया है –कथित ।

जो बीत चुका हो –गत । 

जो कहने योग्य हो –कथनीय ।

जो इंद्रियों के ज्ञान के बाहर है –गोतीत ।

जो कला जानता हो –कलाकार । 

किसी नई चीज का बनाना –आविष्कार ।

सारे संसार के देशों की खेल प्रतियोगिताएं –ओलंपिक । 

अपनी विवाहित पत्नी से उत्पन्न –औरस । 

उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होने वाला –औपचारिक । 

जिसकी उपमा दी जाए उप में जिसका संबंध उपन्यास से हो –उपन्यासिक । 

जो कान को कटु लगे –कर्णकटु । 

खाने योग्य पदार्थ –खाद्य । 

खाने से बच्चा हुआ झूठा भोजन –उच्छिष्ट ।

जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से हो – औपनिवेशिक । 

जो छाती के बल चलता हो – उदग ।

जो कष्ट को सहन कर सके – कष्टसहिष्णु । 

किसी के घर की होने वाली तलाशी – खानातलाशी । 

जो काम से जी चुराता है –कामचोर । 

गंगा का पुत्र – गांगेय ।

जो पुरुष कविता रचता है – कवि ।

बहुत गप्पे हांकने वाला – गपोड़िया ।

जो स्त्री कविता रचती है – कवयित्री ।

जिसे बाह्य जगत का ज्ञान ना हो – कूपमंडूक । 

जो कठिनाइयों से पचता है – गुरुपाक ।

किसी की कृपा से पूरी तरह संतुष्ट –कृतार्थ । 

जिस लड़की का विवाह ना हुआ हो –कुमारी ।

जो छिपाने योग्य हो –गोपनीय । 

जिसे क्रय किया गया हो – क्रीत ।

वह नाटक जिसमें गीत अधिक हो –गीतरूपक ।

जो किए गए उपकारों को जानता हो – कृतज्ञ । 

वह बात जो जनसाधारण में चलती आ रही है –किंवदंती ।

रात और संध्या के बीच का समय –गोधूलि । 

आकाश चूमनेवाला – गगनचुंबी ।

नियम विरुद्ध निंदनीय कार्य करने वालों की सूची – काली सूची (ब्लैक लिस्ट) । 

बहुत सी घटनाओं का सिलसिला –घटनाक्रम । 

जिसके चूड़ा पर चंद्र रहे – चंद्रचूड़ । 

राजनीतिज्ञों एवं राजदूतों की कला – कूटनीति । 

जो चंद्र धारण करता हो –चंद्रधारी । 

जिसके सिर पर चंद्र हो –चंद्रशेखर । 

कष्टों यहां कांटों से भरा हुआ –कंटकाकीर्ण । 

जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो – खंडित । 

अपने कर्तव्य का निर्णय ना कर सकने वाला – कीकर्तव्यविमूढ़ । 

ऐसा जो अंदर से खाली हो –खोखला । 

जो कटु बोलता है –कटुभाषी ।

किसी के उपकार को ना मानने वाला –कृतघ्न ।

बेलो आदि से घिरा हुआ सुरम्य स्थान – कुंज । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved