skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

वर्षा का अभाव –अनावृष्टि । 

जिस पर निर्णय ना हुआ हो –अनिर्णीत ।

बिना वेतन के कार्य करने वाला –अवैतनिक । 

जो शोक करने योग्य नहीं हैं –अशोकय ।

जिसकी परिभाषा देना संभव ना होअपरिभाषित । 

जो स्त्री सूर्य को भी ना देख सके –असूर्यम्पश्या ।

जो पहले कभी घटित ना हुआ हो –अघटित । 

जिसका विभाजन ना किया जा सके –अविभाजित ।

वह पत्र जिसमें किसी को कुछ करने का अधिकार दिया गया हो – अधिपत्र । 

अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव – अविवेक । 

सीमा का उल्लंघन करना – अतिक्रमण । 

जिसमें शक्ति नहीं है – असक्त । 

ना हो सकने वाला – असंभव ।

जिसकी आशा न की जाए – अप्रत्याशित । 

जिसे पढ़ा ना जा सके –अपाठ्य ।

फेंककर चलाया जाने वाला हथियार – अस्त्र । 

किसी प्राणी को ना मारना – अहिंसा । 

जिसे भेदा न जा सके – अभेद्य ।

अंडे से जन्म लेने वाला – अंडज । 

अल्प वेतन भोगने वाला – अल्प वेतनभोगी । 

महल का भीतरी भाग – अंत:पुर । 

पढ़ाने का काम करने वाला – अध्यापक । 

गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी – अंतेवासी ।

जिसका जन्म पीछे हुआ हो – अनुज । 

जिसका जन्म छोटी जाति में हुआ हो – अंत्यज ।

पहले कभी नहीं हुआ हो – अभूतपूर्व ।

वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो – आगतपतिका । 

जिससे उपमा दी जाए – अपमान । 

वह स्त्री जिसका पति आने वाला है – आगमिस्यतपतिका । 

जिसका मन उदार हो – उदारमना । 

किसी बात पर बार-बार जोर देना – आग्रह ।

जिसका मन महान हो – महामना । 

वह जो अपने आचार से पवित्र हैं – आचारपूत ।

जिसका हृदय उदार हो –उदारहृदय । 

सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुशासन की क्रूरता से उत्पन्न स्थिति – आतंक ।

ऊपर कहा हुआ – उपर्युक्त । 

अपने प्राण आप लेने वाला – आत्मघाती ।

जिसका उल्लेख किया गया हो – उल्लेखित । 

जो धरती फोड़कर जन्मता है – उद्भिज ।

दूसरे के हित में अपने आप को संकट में डालना – आत्मोत्सर्ग । 

जो उद्धार करता हैं – उद्धारक ।

अर्थ या धन से संबंध रखने वाला – आर्थिक ।

जो किसी नियम को ना माने –उच्छृंखल ।

जो जन्म लेते ही गिर या मर गया है – आदंडपात ।

किसी केबाद उसकी संपत्ति प्राप्त करने वाला – उत्तराधिकारी

सर्वप्रथम मत को प्रवर्तित करने वाला – आदिप्रवर्तक । 

जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण ।

आदि से अंत तक – आद्योपांत ।

ऊपर आने वाला श्वास – उच्छवास । 

पैर से लेकर सिर तक – आपादमस्तक । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved