अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
जो मापा न जा सके –अपरिमेय ।
जो सदा से चलता आ रहा है –अनवरत ।
जिसके बिना कार्य न चल सके –अपरिहार्य ।
जो आगे की न सोचता हो –अदूरदर्शी ।
जिस पर मुकदमा चल रहा हो –अभियुक्त ।
जो काव्य, संगीत आदि का रस ना ले –अरसिक ।
जो किसी की ओर मुंह किए हुए हो –अभिमुख ।
इंद्रियों को वश में करने वाला –इन्द्रियजीत ।
किसी एक पक्ष से संबंधित –एकपक्षीय ।
इंद्रियों से संबंधित –ऐन्द्रिक ।
जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो –अभिजात ।
जिसके समान दूसरा ना हो –अद्वितीय ।
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा –अभीप्सा ।
अनुकरण करने योग्य –अनुकरणीय ।
जो इस लोक का ना हो –अलौकिक ।
जो मानव के योग्य ना हो –अमानुषिक ।
जिसका खंडन ना हो सके –अकाट्य ।
जो कभी मृत्यु को प्राप्त ना हो –अमर ।
जो दिया ना जा सके –अदेय ।
जो अल्प (कम) जानता हो –अल्पज्ञ ।
जो कम बोलता हो –अल्पभाषी ।
जो बिना बुलाए आया हो –अनाहुत ।
जिस पर कोई नियंत्रण ना हो –अनियंत्रित ।
जिस पर विचार ना किया गया हो –अविचारित ।
जारी किया गया आधिकारिक आदेश –अध्यादेश ।
सरकार द्वारा दूसरे देश की तुलना में अपने देश की मुद्रा का मूल्य कम कर देना – अवमूल्यन ।
जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुग्रहित ।
जो साधा (ठीक किया) ना जा सके – असाध्य ।
प्राण देने वाली – प्राणदा ।
यश देने वाली – यशोदा ।
जो हिसाब किताब की जांच करता हो –अंकेक्षक ।
जो आंखों के सामने ना हो –अप्रत्यक्ष/परोक्ष ।
धरती और आकाश के बीच का स्थान –अंतरिक्ष ।
जिसके पार ना देखा जा सके –अपारदर्शक ।
जिस पर आक्रमण न किया गया हो –अनाक्रांत ।
जो पूरा याभरा हुआ ना हो – अपूर्ण ।
जो जीता न जा सके –अजेय ।
जो कानून के विरुद्ध हो –अवैध ।
जो समय पर ना हो – असामयिक ।
जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त ।
जिसमें कुछ करने की क्षमता ना हो – अक्षम ।
किसी कार्य को बार-बार करना –अभ्यास ।
जो गिनाना जा सके – अनगिनत ।
भली प्रकार से लिखा हुआ –अभ्यस्त ।
जो कार्य रूप में ना लाया जा सके –अव्यवहारिक ।
किसी वस्तु का भीतरी भाग –अभ्यंतर ।
जिसकी सीमा ना हो –असीम ।
द्वार या आंगन के फर्श पर रंगों से चित्र बनाने या चौक पूरने की कला – अल्पना ।
शरीर का कोई भाग –अवयव ।
जिसे अधिकार दिया गया हो –अधिकृत ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)