अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
जो छुआ न गया हो –अछूता ।
नीचे की ओर मुख किए हुए – अधोमुख ।
जो बुड्ढा ना हो –अजर ।
जिसका कोई शत्रु उत्पन्न ना हुआ हो –अजातशत्रु ।
जिसे जीता न जा सके –अजेय ।
अन्य से संबंध ना रखने वाला –अनन्य ।
जो न जाना गया हो –अज्ञात ।
जिसका कोई दूसरा उपाय ना हो –अनन्योपाय ।
जो कुछ नहीं जानता हो –अज्ञ ।
जिसका स्वामी ना हो –अनाथ ।
जिसके कुल का पता ज्ञात ना हो – अज्ञातकुल ।
जिसका आदर न किया गया हो –अनादृत ।
जिस हंसी से अट्टालिका तक हिल जाए – अट्ठहास ।
दूसरों के गुणों में दोष ढूंढने की वृतिका ना होना – अनसूया ।
जो अपनी बात से नटले – अटल ।
ना टूटने वाला –अटूट ।
जिसका निवारण न किया जा सके –अनिवार्य ।
जो अपनी जगह से ना डिगे –अडिग ।
बिना पलक गिराये हुए – अनिमेष ।
आढ़त का व्यापार करने वाला –आढ़तिया ।
जिसका उच्चारण ना किया जा सके –अनुच्चरित ।
पदार्थ का सबसे छोटा इंद्रिय-ग्राह्य विभाग या मात्रा – अणु ।
जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हुआ हो –अनुत्तीर्ण ।
सीमा का अनुचित उलंघन –अतिक्रमण ।
किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता –अनुदान ।
जिसके आने की तिथि ज्ञात ना हो –अतिथि ।
जिसकी उपमा न दी जा सके –अनुपम ।
किसी कथा के अंतर्गत आने वाली दूसरी कथा –अंत:कथा ।
जिसका अनुभव किया गया हो –अनुभूत ।
जो सबके मन की जानता हो –अंतर्यामी ।
किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया –अनुमोदन ।
आवश्यकता से अधिक वर्षा –अतिवृष्टि ।
किसी व्यक्ति या सिद्धांत का समर्थन करने वाला –अनुयायी ।
किसी बात या कथन को बढ़ा चढ़ाकर कहना –अतिशयोक्ति ।
एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहना –अनुवाद ।
जो बीत गया है – अतीत ।
इंद्रियों की पहुंच से बाहर – अतींद्रिय ।
परंपरा से चली आई हुई बात, उक्तिया कला – अनुश्रुति ।
जिसकी तुलना न की जा सके –अतुलनीय ।
जिसका मन किसी दूसरी ओर हो – अन्यमनष्क/अनमना ।
जो दबाया ना जा सके –अदम्य ।
जिसका कोई निश्चित घर ना हो –अनिकेत ।
जो देखा ना जा सके –अदृश्य ।
नीचे की ओर लाना या खींचना –अपकर्ष ।
जिसके समान दूसरा न हो –अद्वितीय ।
जो पहले पढ़ा न गया हो –अपठित ।
जो देखने योग्य ना हो –अदर्शनीय ।
दोपहर के बाद का समय –अपराह्न ।
जो बीत चुका है –अतीत ।
जिसकी गहराई की थाह न लग सके – अथाह ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)