Skip to content

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

  • sukrajclasses.com

किसी के साथ संबंध ना रखने वाला –नि:संग । 

जिसके आर पार देखा जा सके –पारदर्शी । 

जिसकी कोई संतान न होने –नि:संतान । 

आटा पीसने वाली स्त्री –पिसनहारी । 

जो निंदा के योग्य हो –निंदनीय । 

पीने की इच्छा –पिपासा । 

पिता की हत्या करने वाला – पितृहन्ता । 

जो पिंड में जन्मता है – पिंडज । 

पिता का पिता – पितामह । 

कही हुई बात को बार-बार कहना – पिष्टपेषण । 

पिता के पिता का पिता – प्रपितामह । 

जो उक्ति बार-बार कही जाए – पुनरुक्ति ।

वह शासन प्रणाली जिसमें जनसाधारण का शासन हो –प्रजातंत्र । 

जो किसी का प्रतिनिधित्व करता है –प्रतिनिधि । 

जो शीघ्र किसी बात या युक्ति को सोच ले –प्रत्युत्पन्नमती । 

वह जिससे प्रेम किया जाए –प्रेमपात्र । 

जिसने बहुत कुछ सुन रखा हो –बहुश्रुत । 

समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टा –प्रतिस्पर्धा । 

बहुत सी भाषाओं को बोलने वाला –बहुभाषाभाषी । 

जिसमें प्रतिभा है –प्रतिभावान । 

बहुत सी भाषाओं को जानने वाला –बहुभाषाविद । 

जो प्रणाम करने योग्य हो – प्रणम्य । 

जिस स्त्री के संतान पैदा ना होती हो – बाँझ । 

बच्चा जनने वाली स्त्री – प्रसूत । 

छोटे कद का आदमी – बौना । 

जो पहरा देने वाला हो – प्रहरी । 

उपकार के प्रति किया गया उपकार – प्रत्युपकार । 

जिसकी जीविका बुद्धि के बल पर चलती हो – बुद्धिजीवी । 

किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोप – प्रत्यारोप । 

लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत । 

जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके – बोधगम्य । 

बहुत बोलने वाला – बहुभाषी ।

जो पूछने योग्य हो – प्रष्टव्य । 

आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय – बहुमत । 

जिसके पास कोई रोजगार ना हो – बेरोजगार । 

प्राण देने वाली औषधि –प्राणदा ।

जिसका ह्रदय भग्न हो – भग्नहृदय । 

पाप या अपराध करने पर दोष मुक्त होने के लिए किया जाने वाला धार्मिक या शुभ कार्य – प्रायश्चित । 

जो भू धारण करता हो – भूधर । 

जो दूसरे के अधीन हो –पराधीन । 

जो पृथ्वी के गर्भ के शास्त्र जानता हो – भूगर्भशास्त्री । 

जो प्रशंसा के योग्य हो –प्रशंसनीय ।

वह शास्त्र जिसमें पृथ्वी के स्वरूप का वर्णन हो –भूगोल ।

पिता से प्राप्त की हुई –पैतृक ।

वह बातें जो पुस्तक के आरंभ में लिखी जाए –भूमिका ।

आंखों के समक्ष –प्रत्यक्ष । 

जो पूर्व में था या हुआ पर अभी नहीं है –भूतपूर्व ।

जो अपनी मातृभूमि छोड़ विदेश में रहता हो– प्रवासी । 

जो पहले रहा हो –भूतपूर्व । 

प्रयोग में लाने योग्य –प्रयोजनीय । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

sukrajclasses.com

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved