skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

किसी के साथ संबंध ना रखने वाला –नि:संग । 

जिसके आर पार देखा जा सके –पारदर्शी । 

जिसकी कोई संतान न होने –नि:संतान । 

आटा पीसने वाली स्त्री –पिसनहारी । 

जो निंदा के योग्य हो –निंदनीय । 

पीने की इच्छा –पिपासा । 

पिता की हत्या करने वाला – पितृहन्ता । 

जो पिंड में जन्मता है – पिंडज । 

पिता का पिता – पितामह । 

कही हुई बात को बार-बार कहना – पिष्टपेषण । 

पिता के पिता का पिता – प्रपितामह । 

जो उक्ति बार-बार कही जाए – पुनरुक्ति ।

वह शासन प्रणाली जिसमें जनसाधारण का शासन हो –प्रजातंत्र । 

जो किसी का प्रतिनिधित्व करता है –प्रतिनिधि । 

जो शीघ्र किसी बात या युक्ति को सोच ले –प्रत्युत्पन्नमती । 

वह जिससे प्रेम किया जाए –प्रेमपात्र । 

जिसने बहुत कुछ सुन रखा हो –बहुश्रुत । 

समान रूप से आगे बढ़ने की चेष्टा –प्रतिस्पर्धा । 

बहुत सी भाषाओं को बोलने वाला –बहुभाषाभाषी । 

जिसमें प्रतिभा है –प्रतिभावान । 

बहुत सी भाषाओं को जानने वाला –बहुभाषाविद । 

जो प्रणाम करने योग्य हो – प्रणम्य । 

जिस स्त्री के संतान पैदा ना होती हो – बाँझ । 

बच्चा जनने वाली स्त्री – प्रसूत । 

छोटे कद का आदमी – बौना । 

जो पहरा देने वाला हो – प्रहरी । 

उपकार के प्रति किया गया उपकार – प्रत्युपकार । 

जिसकी जीविका बुद्धि के बल पर चलती हो – बुद्धिजीवी । 

किसी आरोप के उत्तर में किया जाने वाला आरोप – प्रत्यारोप । 

लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत । 

जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके – बोधगम्य । 

बहुत बोलने वाला – बहुभाषी ।

जो पूछने योग्य हो – प्रष्टव्य । 

आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय – बहुमत । 

जिसके पास कोई रोजगार ना हो – बेरोजगार । 

प्राण देने वाली औषधि –प्राणदा ।

जिसका ह्रदय भग्न हो – भग्नहृदय । 

पाप या अपराध करने पर दोष मुक्त होने के लिए किया जाने वाला धार्मिक या शुभ कार्य – प्रायश्चित । 

जो भू धारण करता हो – भूधर । 

जो दूसरे के अधीन हो –पराधीन । 

जो पृथ्वी के गर्भ के शास्त्र जानता हो – भूगर्भशास्त्री । 

जो प्रशंसा के योग्य हो –प्रशंसनीय ।

वह शास्त्र जिसमें पृथ्वी के स्वरूप का वर्णन हो –भूगोल ।

पिता से प्राप्त की हुई –पैतृक ।

वह बातें जो पुस्तक के आरंभ में लिखी जाए –भूमिका ।

आंखों के समक्ष –प्रत्यक्ष । 

जो पूर्व में था या हुआ पर अभी नहीं है –भूतपूर्व ।

जो अपनी मातृभूमि छोड़ विदेश में रहता हो– प्रवासी । 

जो पहले रहा हो –भूतपूर्व । 

प्रयोग में लाने योग्य –प्रयोजनीय । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved