skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

गोद लिया हुआ पुत्र – दत्तक ।

तर्क के द्वारा जो माना गया हो – तर्कसम्मत । 

जो दिया जा सके – देय । 

विवाद या गुटबंदी से अलग रहने वाला – गुटनिरपेक्ष ।

स्त्री-पुरुष का जोड़ा – दंपति । 

कोई काम या पद छोड़ देने के लिए लिखा गया पत्र – त्यागपत्र । 

दंड दिए जाने योग्य – दंडनीय । 

तीन वेदों को जानने वाला – त्रिवेदी । 

अपराध और उन पर दंड देने के नियम निर्धारित करने वाला – दंडसंहिता । 

तीनों कालों को देखने वाला – त्रिकालदर्शी । 

तीन कालो को जानने वाला – त्रिकालज्ञ । 

जो तीन गुणों से परे हो – त्रिगुणातीत । 

अपने देश से प्यार करने वाला – देशभक्त । 

अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला – देशद्रोही । 

जमी हुई गाड़ी चीज की मोटी तह – थक्का । 

तेज गति से चलने वाला – तीव्रगामी । 

चौपायों के बांधने का स्थान – थान । 

जिसको रोकना या निवारण करना कठिन हो – दुर्निवार । 

पुलिस की बड़ी चौकी – थाना । 

जिसे भेदना या तोड़ना कठिन हो – दुर्भेद्य । 

नापाक इरादे से की जाने वाली मंत्रणा या साजिश – दुरभिसंधि । 

थाने का प्रधान अधिकारी – थानेदार । 

जिस समय बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलती है – दुर्भिक्ष ।

किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु – धरोहर ।

जो कठिनाइयों से पचता है –दुष्पाच्य । 

अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह । 

जिसने किसी विषय में मन लगाया हो – दत्तचित । 

जिस पर दिनांक लगाया गया हो – दिनांकित । 

एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला – दलबदलू । 

जिसे सताया गया हो – दलित । 

दो भाषाएं बोलने वाला – द्विभाषी । 

दो वेदों को जानने वाला – द्विवेदी । 

कपड़ा सिलने का व्यवसाय करने वाला – दर्जी । 

10 वर्षों का समय – दशक । 

जो देखने योग्य –दर्शनीय । 

आंख की बीमारी – दृष्टिदोष । 

जिसके दस आनंद हो – दशानन । 

जो दर्शन शास्त्र का ज्ञाता हो – दार्शनिक । 

जंगल में लगने वाली आग – दावानल । 

जो द्वार का पालन करता है – द्वारपाल । 

दिन पर दिन – दिनोंदिन । 

यात्रियों के लिए धर्मार्थ बना हुआ घर – धर्मशाला । 

जिस पर लंबी-लंबी धारियां हो – धारीदार । 

नाक से रक्त बहने का रोग – नकसीर । 

शासकीय अधिकारियों का शासन –नौकरशाही । 

जो अति लघु नहीं है –नातिलघु । 

जो अति दीर्घ नहीं है – नातिदीर्घ । 

नृत्य करता है –नृत्यकार । 

जो नीचे लिखा गया है –निम्नलिखित ।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved