skip to Main Content
चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types Of Rocks)

चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks)

Competitive Geography topic – “चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks)”, is important for all competitive exams i.e. CET (Common eligibility Test), SSC CGL, RRB NTPC, UPSC and other state civil services exams. In these exams, almost 4-5 questions are coming from Geography. Let’s start the topic:

चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks)
  • चट्टानें पृथ्वी की बाहरी परत की संरचना की मूलभूत इकाइयां हैं। पृथ्वी की उपरी सतह या भू-पटल का निर्माण शैलों से हुआ है।
  • शैल एक या एक से अधिक खनिजों से मिलकर बनी होती हैं। धरातल पर पाए जाने वाले तत्व जैसे- मिट्टी, रेत, पत्थर से लेकर चट्टानों तक को शैल कहते हैं।
  • अत: हम कह सकते हैं कि पृथ्वी की सतह पर मौजुद कठोर भाग को चट्टान कहते हैं।
  • चट्टानें कठोर, मुलायम, प्रवेश्य, अप्रवेश्य किसी भी प्रकार की हो सकती हैं।

उत्पत्ति के आधार पर चट्टानें तीन प्रकार की होती हैं:-

  1. आग्नेय चट्टान (Igneous Rock)
  2. अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock)
  3. रूपांतरित चट्टान या कायांतरित चट्टान (Metamorphic Rock)

 1.आग्नेय चट्टान (Igneous Rock): stone--granite

  • ज्वालामुखी से निकलने वाले गर्म पदार्थ मैग्मा, धूल के कणों आदि का धरातल पर आकर लावा के रूप में जमने से बनी चट्टानें आग्नेय चट्टाने कहलाती हैं।
  • आग्नेय चट्टानों का तात्पर्य आग से बनी चट्टानों यानी ज्वालामुखी से निकला लावा से है।
  • इन्हे प्राथमिक चट्टानें (Primary Rock) भी कहा जाता है।
  • आग्नेय चट्टानों मे परते नही पाई जाती इसलिए इन चट्टानों में रन्ध्र या छिद्र नहीं होते और न ही जीवाश्म पाए जाते है।
  • इन चट्टानों में जैविक अवशेष (Fossils) या जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं।
  • आग्नेय चट्टाने ठोस तथा रेवदार प्रकृति की होती है।
  • इन चट्टानों से लोहा, जस्ता, सोना, चांदी, सीसा, हीरा, मेग्निज, ग्रेनाइट, अभ्रक इत्यादि जैसे खनिज पाए जाते हैं।
  • आग्नेय चट्टानों की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार हैं:- ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्मटाइड, बिटुमिनस, डायोराइट आदि।

आग्नेय चट्टानों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली

  • बैथोलिथ :- यह एक पातलिय पिंड है भू-तल या धरातल के नीचे मैग्मा का गुबंदाकार ठंडा होकर चट्टान का रूप ले लेता है जिसे बैकोलिथ चट्टान कहते हैं।
    • ये चट्टाने भू-तल में कई कि० मी० की गहराई और चौड़ाई में विशाल क्षेत्र में फैला हुआ हैं।
  • स्टॉक (Stock):- छोटे आकर के बैथोलिथ चट्टानों को स्टॉक कहते हैं। स्टॉक का विस्तार भू-तल में लगभग 100 k.m. तक होता है।
  • लैकोलिथ:- ये बहुत अधिक गहराई में पाये जाने वाले मैग्मा के विस्तृत गुंबदाकार पिंड हैं।
    • मैग्मा के तेजी से उपर उठने के कारण यह गुम्बदाकार ठोस पिंड ‘छतरीनुमा चट्टान’ जैसे दिखाई देते हैं, जिनका तल समतल होता है।
  • सिल व शीट (Sill):- जब मैग्मा भू-पृष्ठ के समांतर/क्षैतिज, तल में चादर के रूप में परतों में फैलकर ठंडा होकर जमता है तो इसे सील चट्टान कहते हैं।
  • डाइक (Dyke):- मैग्मा का प्रवाह भूगर्भ में जब किसी लम्बवत दरार में ही ठंडा होकर जम जाता है। जिसे डाइक चट्टान कहते हैं । यह दरार धरातल के समकोण पर होती है।

2. अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock): lime stone

  • “अवसादी” शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के “सेडिमेंट्स” शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है व्यवस्थित होना।
  • अवसादी चट्टानों का निर्माण आग्नेय चट्टान से ही हुआ है।
  • नदियों, पवनों, हिमानियों आदि के द्वारा निक्षेपित पदार्थों से निर्मित शैल अवसादी शैल कहलाती है। और इसी वजह से आग्नेय चट्टानों में परतें भी बनने लग जाती हैं
  • अर्थात्त, हम कह सकते हैं की अवसादी चट्टाने परतदार होती है।
  • अवसादी चट्टाने पृथ्वी पर सर्वाधिक (लगभग 75%) मात्रा में पाई जाने वाली चट्टाने हैं।
  • अवसादी चट्टानों में जीवाश्म पाये जाते है।
  • अवसादी चट्टानों में ही खनिज तेल, पेट्रोलियम, गैस (LPG, CNG), कोयला, चिकनी मिट्टी, जिप्सम इत्यादि निकाले जाते है।
  • अवसादी चट्टानों की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार हैं जैसे- बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, स्लेट, कंगलोमरेट, सेलखड़ी एवं नमक की चट्टाने, लिग्नाइट आदि।

3. कायांतरित या रूपांतरित चट्टान (Metamorphic Rock): hira

  • कायांतरित का अर्थ होता है ‘स्वरूप में परिवर्तन‘।
  • उच्च दाब ,आयतन और तापमान में परिवर्तन के कारण आग्नेय तथा अवसादी चट्टाने नया रूप धारण कर लेती है या रूपांतरित हो जाती हैं। जिन्हें कायांतरित चट्टाने कहा जाता है।
  • पृथ्वी पर प्लेटोंइसटों के खिसकने और दबाव के कारण शैलें अन्दर की और खिसकने लगती है जिसके कारण अवसादी शैलें टूटने लगती हैं और एक नई शैल का निर्माण होता है जिसे कायांतरित शैल कहा जाता है।
  • जैसे- कोयला, उच्च तापमान तथा उच्च दाब के कारण हीरे या ग्रेफाइट में बदल जाता है।

 Note: कुछ मूल चट्टानों से ⇒ कायांतरित चट्टानें

  • ग्रेनाइट ⇒ नीस
  • बेसाल्ट ⇒ सिस्ट
  • बलुआ पत्थर ⇒ क्वार्टजाइट
  • शैल (चीका, clay) ⇒ स्लेट
  • स्लेट ⇒ फाइलाइट
  • चूना पत्थर ⇒ संगमरमर
  • कोयला ⇒ ग्रेफाइट
  • ग्रेफाइट ⇒ हीरा
  • लकड़ी ⇒ पीट-लिग्नाइट-बिटुमिनस-एन्थ्रासाइट- ग्रेफाइट- हीरा

For other Geography Topics- Click Here

चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks)

If you like and think that Geography topic- चट्टानें (Rocks) और चट्टानों के प्रकार (Types of Rocks), is helpful for you. Please comment. Your comments/suggestions would be greatly appreciated.

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved