skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

पृथ्वी की वह शक्ति, जो सभी चीजों को अपनी ओर खींचती है – गुरुत्वाकर्षण । 

जो कर्तव्य से च्युत हो गया है – कर्तव्यच्युत ।

जो कानून के विरुद्ध है –गैरकानूनी । 

जिसकी बुद्धि कुश के अग्र (नोक) की तरह तेज हो – कुशाग्रबुद्धि । 

जो गिरि (पहाड़) को धारण करता हो – गिरधारी । 

जिसके पास करोड़ों रुपए हो –करोड़पति ।

गृह बसाकर रहने वाला –गृहस्थ ।

जो कल्पना से परे हो –कल्पनातीत । 

घास छीलने वाला –घसियारा । 

कारागृह से संबंध रखने वाला –कारागारिक । 

किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया – घेराबंदी ।

कार्य करने वाला व्यक्ति – कार्यकर्ता । 

जिसकी घोषणा की गई हो – घोषित । 

क्रम के अनुसार –क्रमानुसार । 

बरसात के 4 महीने –चतुर्मास । 

किसी विचार/निर्णय को कार्य-रूप देना – कार्यान्वयन । 

चार वेदों को जानने वाला –चतुर्वेदी । 

धन का देवता –कुबेर । 

जो चक्र धारण करता है –चक्रधारी । 

घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वाला –घूसखोर/रिश्वतखोर । 

घुलने योग्य पदार्थ –घुलनशील ।

घृणा करने योग्य –घृणास्पद । 

जो केंद्र की ओर उन्मुख होता –केन्द्राभिमुख ।

महीने के किसी पक्ष की चौथी तिथि –चतुर्थी । 

कुंती का पुत्र –कौंतेय ।

क्षमा पाने योग्य –क्षम्य ।

करने की इच्छा –चिकीर्षा ।

क्षणभर में नष्ट होने वाला –क्षणभंगुर । 

चार राहों वाला – चौराहा । 

भूख से व्याकुल –क्षुधातुर ।

जिसके हाथ में चक्र हो –चक्रपाणि । 

जिसके चार पैर हो –चतुष्पद । 

ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चंद्र का पूरा बिम्ब ढँक जाये– खग्रास । 

अधिक दिनों तक जीने वाला –चिरजीवी ।

जो सदैव हाथ में खड्ग लिए रहता है – खड्गहस्त ।

जो चिरकाल तक बना रहे –चिरस्थायी । 

चेतन स्वरूप की माया –चिद्विलास । 

जिसका चिंतन किया जाना चाहिए –चिंतनीय । 

जिसके लंबे लंबे बिखरे बाल हो –झबरा । 

रोगियों की चिकित्सा करने का स्थान –चिकित्सालय । 

झूठ बोलने वाला –झूठा । 

चूहा फसाने का पिंजड़ा –चूहेदानी । 

अपनी झक में मस्त रहने वाला – झक्की ।

करुण स्वर में चिल्लाना –चीत्कार ।

झमेला करने वाला –झमेलिया ।

किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात –चेतावनी ।

कांटेदार झाड़ियों का समूह –झाड़झंकाड़ । 

वह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जाए –झाड़न ।

चौथे दिन आने वाला ज्वर –चौथिया ।

झीं-झींकी तेज आवाज करने वाला कीड़ा – झिंगुर । 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved