अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
पृथ्वी की वह शक्ति, जो सभी चीजों को अपनी ओर खींचती है – गुरुत्वाकर्षण ।
जो कर्तव्य से च्युत हो गया है – कर्तव्यच्युत ।
जो कानून के विरुद्ध है –गैरकानूनी ।
जिसकी बुद्धि कुश के अग्र (नोक) की तरह तेज हो – कुशाग्रबुद्धि ।
जो गिरि (पहाड़) को धारण करता हो – गिरधारी ।
जिसके पास करोड़ों रुपए हो –करोड़पति ।
गृह बसाकर रहने वाला –गृहस्थ ।
जो कल्पना से परे हो –कल्पनातीत ।
घास छीलने वाला –घसियारा ।
कारागृह से संबंध रखने वाला –कारागारिक ।
किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया – घेराबंदी ।
कार्य करने वाला व्यक्ति – कार्यकर्ता ।
जिसकी घोषणा की गई हो – घोषित ।
क्रम के अनुसार –क्रमानुसार ।
बरसात के 4 महीने –चतुर्मास ।
किसी विचार/निर्णय को कार्य-रूप देना – कार्यान्वयन ।
चार वेदों को जानने वाला –चतुर्वेदी ।
धन का देवता –कुबेर ।
जो चक्र धारण करता है –चक्रधारी ।
घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वाला –घूसखोर/रिश्वतखोर ।
घुलने योग्य पदार्थ –घुलनशील ।
घृणा करने योग्य –घृणास्पद ।
जो केंद्र की ओर उन्मुख होता –केन्द्राभिमुख ।
महीने के किसी पक्ष की चौथी तिथि –चतुर्थी ।
कुंती का पुत्र –कौंतेय ।
क्षमा पाने योग्य –क्षम्य ।
करने की इच्छा –चिकीर्षा ।
क्षणभर में नष्ट होने वाला –क्षणभंगुर ।
चार राहों वाला – चौराहा ।
भूख से व्याकुल –क्षुधातुर ।
जिसके हाथ में चक्र हो –चक्रपाणि ।
जिसके चार पैर हो –चतुष्पद ।
ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चंद्र का पूरा बिम्ब ढँक जाये– खग्रास ।
अधिक दिनों तक जीने वाला –चिरजीवी ।
जो सदैव हाथ में खड्ग लिए रहता है – खड्गहस्त ।
जो चिरकाल तक बना रहे –चिरस्थायी ।
चेतन स्वरूप की माया –चिद्विलास ।
जिसका चिंतन किया जाना चाहिए –चिंतनीय ।
जिसके लंबे लंबे बिखरे बाल हो –झबरा ।
रोगियों की चिकित्सा करने का स्थान –चिकित्सालय ।
झूठ बोलने वाला –झूठा ।
चूहा फसाने का पिंजड़ा –चूहेदानी ।
अपनी झक में मस्त रहने वाला – झक्की ।
करुण स्वर में चिल्लाना –चीत्कार ।
झमेला करने वाला –झमेलिया ।
किसी को सावधान करने के लिए कही जाने वाली बात –चेतावनी ।
कांटेदार झाड़ियों का समूह –झाड़झंकाड़ ।
वह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जाए –झाड़न ।
चौथे दिन आने वाला ज्वर –चौथिया ।
झीं-झींकी तेज आवाज करने वाला कीड़ा – झिंगुर ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)