अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
जिसमें तेज नहीं है –निस्तेज ।
जिसके बारे में मतभेद ना हो –निर्विवाद ।
उच्च न्यायालय का न्यायाधीश –न्यायमूर्ति ।
निर्वाचन में अपना मत देने वाला –निर्वाचक ।
नगर में रहने वाला –नागरिक ।
नख से शिखा तक के सब अंग – नखशिख ।
जिसे देश से निकाला गया हो –निर्वासित ।
नष्ट होने वाला –नश्वर ।
जिसका मूल नहीं है –निर्मूल ।
नभ में विचरण करने वाला –नभचर ।
जिसका कोई अर्थ न हो –निरर्थक ।
नया उदित होने वाला –नवोदित ।
अभी-अभी जन्म लेने वाला –नवजात ।
जिसमे मल ना हो – निर्मल ।
नदी से सींचा जाने वाला प्रदेश – नदीमातृक ।
जिस स्थान पर अभिनेता अपना वेश-विन्यास करते हैं – नेपथ्य ।
नया-नया आया हुआ – नवागंतुक ।
नगर में जन्म लेने वाला – नागरिक ।
शरीर के एक पार्श्व का लकवा – पक्षाघात ।
जिसे ईश्वर पर विश्वास ना हो – नास्तिक ।
अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली – पतिव्रता ।
जिसका कोई आकार ना हो – निराकार ।
अपने पद से हटाया हुआ – पदच्युत ।
जिसे कोई भय न हो – निर्भय ।
अपने को पंडित मानने वाला – पण्डितम्मन्य ।
जो एक अक्षर भी ना जानता हो – निरक्षर ।
पंडितों में पंडित – पंडितरा ।
जिसमें कोई दोष ना हो – निर्दोष ।
पथ का प्रदर्शन करने वाला – पथप्रदर्शक ।
जिसकी उपमा न दी जा सके – निरुपम ।
जिसमें पांच कोने हो – पंचकोण ।
जिसके हृदय में ममता ना हो – निर्मम ।
जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो – परोक्ष ।
जिसके हृदय में दया ना हो – निर्दय ।
जो परायों का अर्थ चाहता है – परमार्थी ।
जिसमें हानि या अनर्थ का भय ना हो – निरापद ।
जो अपने पथ से भटक गया हो –पथभ्रष्ट ।
जिसके हृदय में पाप ना हो –निष्पाप ।
वह स्त्री जिसके पति ने त्याग दिया हो –परित्यक्ता ।
निशी में विचरण करने वाला –निशाचर ।
जो दूसरों का भला चाहने वाला हो –परार्थी ।
बिना पलक गिराये हुए – निर्निमेष ।
पानी में डूबकर चलने वाली नाव –पनडुब्बी ।
जो दूसरों का उपकार करने वाला हो –परोपकारी ।
जिसे कोई भ्रम या संदेहना हो – निर्भ्रांत ।
दूसरों के आश्रय में रहने वाला –पाक्षिक ।
एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रिया – निर्यात ।
15 दिन में होने वाला –पाक्षीक ।
जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाए –निशुल्क ।
जो पृथ्वी से संबंधित हो –पार्थिव ।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)