skip to Main Content
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution In Hindi)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

जिसमें तेज नहीं है –निस्तेज । 

जिसके बारे में मतभेद ना हो –निर्विवाद । 

उच्च न्यायालय का न्यायाधीश –न्यायमूर्ति । 

निर्वाचन में अपना मत देने वाला –निर्वाचक । 

नगर में रहने वाला –नागरिक । 

नख से शिखा तक के सब अंग – नखशिख । 

जिसे देश से निकाला गया हो –निर्वासित । 

नष्ट होने वाला –नश्वर । 

जिसका मूल नहीं है –निर्मूल । 

नभ में विचरण करने वाला –नभचर । 

जिसका कोई अर्थ न हो –निरर्थक । 

नया उदित होने वाला –नवोदित । 

अभी-अभी जन्म लेने वाला –नवजात । 

जिसमे मल ना हो – निर्मल । 

नदी से सींचा जाने वाला प्रदेश – नदीमातृक । 

जिस स्थान पर अभिनेता अपना वेश-विन्यास करते हैं – नेपथ्य । 

नया-नया आया हुआ – नवागंतुक । 

नगर में जन्म लेने वाला – नागरिक ।

शरीर के एक पार्श्व का लकवा – पक्षाघात । 

जिसे ईश्वर पर विश्वास ना हो – नास्तिक । 

अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली – पतिव्रता । 

जिसका कोई आकार ना हो – निराकार । 

अपने पद से हटाया हुआ – पदच्युत । 

जिसे कोई भय न हो – निर्भय । 

अपने को पंडित मानने वाला – पण्डितम्मन्य । 

जो एक अक्षर भी ना जानता हो – निरक्षर । 

पंडितों में पंडित – पंडितरा । 

जिसमें कोई दोष ना हो – निर्दोष । 

पथ का प्रदर्शन करने वाला – पथप्रदर्शक । 

जिसकी उपमा न दी जा सके – निरुपम । 

जिसमें पांच कोने हो – पंचकोण । 

जिसके हृदय में ममता ना हो – निर्मम । 

जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो – परोक्ष । 

जिसके हृदय में दया ना हो – निर्दय । 

जो परायों का अर्थ चाहता है – परमार्थी । 

जिसमें हानि या अनर्थ का भय ना हो – निरापद । 

जो अपने पथ से भटक गया हो –पथभ्रष्ट । 

जिसके हृदय में पाप ना हो –निष्पाप । 

वह स्त्री जिसके पति ने त्याग दिया हो –परित्यक्ता । 

निशी में विचरण करने वाला –निशाचर ।

जो दूसरों का भला चाहने वाला हो –परार्थी । 

बिना पलक गिराये हुए – निर्निमेष ।

पानी में डूबकर चलने वाली नाव –पनडुब्बी । 

जो दूसरों का उपकार करने वाला हो –परोपकारी । 

जिसे कोई भ्रम या संदेहना हो – निर्भ्रांत । 

दूसरों के आश्रय में रहने वाला –पाक्षिक । 

एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रिया – निर्यात । 

15 दिन में होने वाला –पाक्षीक । 

जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाए –निशुल्क । 

जो पृथ्वी से संबंधित हो –पार्थिव ।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved