
Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– अण्डमान निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं?
उत्तर– कलकत्ता उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में
प्रश्न– भारतीय संसद की आकलन समिति का गठन होता है?
उत्तर– केवल लोकसभा के सदस्यों से
प्रश्न– भारत में व्यय का लेखा तैयार करने का उत्तरदायित्व किसका है?
उत्तर– महालेखाकार (Accountant General) का
प्रश्न– विनियोग अधिनियम सरकार को किसने धन विनियोग करने के लिए अधिकृत करता है?
उत्तर– संचित निधि (Consolidated Fund) से
प्रश्न– नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना का अधिकार किसे है?
उत्तर– संसद को
प्रश्न– संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत की गई है?
उत्तर– अनुच्छेद-315 के अन्तर्गत
प्रश्न– एक ही समय यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाय तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करता है?
उत्तर– भारत का मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा ‘भारतरत्न’, ’पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किए जाते हैं?
उत्तर– अनुच्छेद-18 के प्रावधानों के अन्तर्गत
प्रश्न– भारत में ससद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संविधान के किस अनुच्छेद में संस्वीकृत है?
उत्तर– अनुच्छेद 108 में
प्रश्न– कौन-से मूल अधिकार राष्ट्रपति के द्वारा अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत आपात काल की घोषणा किए जाने पर भी न्यायालय द्वारा प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
उत्तर– जीवन एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार
प्रश्न– यदि कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य न हो, तो वह केन्द्र में कितनी अवधिसे अधिक मंत्री नियुक्त नहीं हो सकता?
उत्तर– 6 महीने
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचितजाति / अनुसूचित जनजाति हेतु सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
उत्तर– अनुच्छेद-335 में
प्रश्न– भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को परिभाषित करता है?
उत्तर– अनुच्छेद-366
प्रश्न– लोक लेखा समिति में 22 सदस्य होते हैं?
उत्तर– 15 लोकसभा के तथा 7 राज्यसभा के
प्रश्न– राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष किस आयु से अधिक होने पर नहीं बने रह सकते?
उत्तर– 70 वर्ष
प्रश्न– वह रिट, जो भारत में उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्तव्य पालन करे, कहलाती है?
उत्तर– परमादेश (Mandamus) रिट
प्रश्न– भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राजाओं की उपाधियों, विशेषाधिकारों तथा प्रिवीपर्स को समाप्त किया गया?
उत्तर– 26वें संशोधन द्वारा
प्रश्न– भारत के राष्ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है?
उत्तर– भारत की संचित निधि से
प्रश्न– भारतीय संविधान के अनुसार लोकसभा के चुनाव लड़ने की न्यूनत शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर– ऐसी किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं
प्रश्न– हिन्दू आचार संहिता (Hindu Code Bill) को लेकर प्रधानमंत्री से किस राष्ट्रपति का विवाद हुआ था?
उत्तर– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न– भारतीय संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्छेद व कितनी अनुसूचियाँ हैं?
उत्तर– 448 अनुच्छेद, 12–अनुसूचियां
प्रश्न– किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्य क्षेत्र बनाया गया?
उत्तर– 1962
प्रश्न– भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है?
उत्तर– राष्ट्रपति
प्रश्न– क्या लोकसभा राज्यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्य है?
उत्तर– नहीं
प्रश्न– लोक सभा स्पीकर अपना पद छोड़ देता है?
उत्तर– नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले
Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Topic wise explanation.
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓