Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)
प्रश्न- 61. ‘पं० दीनदयाल शर्मा’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?
(a) रेवाड़ी में
(b) हिसार में
(c) हाँसी में
(d) झज्जर में
प्रश्न- 62. ‘चौधरी बंसीलाल’ कितनी बार हरियाणा के मुख्यमन्त्री रहे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
प्रश्न- 63. भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक ‘पं० जसराज’ का जन्म कहाँ हुआ?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) झज्जर
(d) जीन्द
प्रश्न- 64. पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु ‘बाबा रामदेव’ का जन्म कहाँ हुआ?
(a) कैथल
(b) जींद
(c) यमुनानगर
(d) महेन्द्रगढ़
प्रश्न- 65. निम्न में से कौन सी कृति भिवानी निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार ‘तुलसीदास शर्मा’ की है?
(a) पुरुषोत्तम महाकाव्य
(b) भक्त भारती
(c) सत्याग्रही प्रह्लाद
(d) ये सभी
प्रश्न- 66. चाँद मासिक पत्रिका में ‘दुबे’ के नाम से हास्य–व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
(a) विशम्भरनाथ कौशिक
(b) तुलसीदास शर्मा
(c) राजाराम शास्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 67. जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड के चेयरमैन ‘नवीन जिन्दल’ का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) जीन्द
(d) कैथल
प्रश्न- 68. उर्दू के दैदीप्यमान रत्न ‘मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली’ का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
(a) सोनीपत
(b) हिसार
(c) कैथल
(d) पानीपत
प्रश्न- 69. निम्न में से कौन–सा शासक हरियाणा राज्य के इतिहास से सम्बन्धित नहीं रहा?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) हसन खाँ मेवाती
(c) हेमू
(d) कृष्ण देव राय
प्रश्न- 70. बाबर के काल में हरियाणा राज्य की ‘मण्ढार रियासत (कैथल)’ के सरदार निम्न में से कौन थे?
(a) अल्ताफ हुसैन हाली
(b) मोहन सिंह मण्ढार
(c) महिपाल मण्ढार
(d) गोपाल सिंह मण्ढार
प्रश्न- 71. निम्नलिखित शासकों में से किस शासक ने हरियाणा राज्य में ‘सूरजकुण्ड’ का निर्माण कराया?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) अनंगपाल द्वितीय
(c) राजा जयसिंह प्रथम
(d) जाटवाँ
प्रश्न- 72. वर्ष 1913 में हरियाणा राज्य के किस प्रसिद्ध वकील को पंजाब उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (प्रथम भारतीय मुख्य न्यायाधीश)नियुक्त किया गया?
(a) सर शादीलाल
(b) सर छोटूराम
(c) पण्डित दीनदयाल शर्मा
(d) पण्डित नेकीराम
प्रश्न- 73. रोहतक में जन्मे ‘बाबूराम आनन्द स्वरूप’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन–सा कथन सही नहीं है?
(a) ये मार्क्सवादी विचारधारा से सम्बन्धित थे।
(b) इन्होंने रोहतक में कम्युनिस्ट पार्टी का संगठन किया।
(c) इन्हें राज्य का प्रथम एडवोकेट जनरल बनाया गया।
(d) उपरोक्त सभी सही हैं।
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)