
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
प्रश्न- 1. हरियाणा राज्य के किस स्वतन्त्रता सेनानी द्वारा भिवानी जिले में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना की गई?
(a) राधाकृष्ण वर्मा
(b) सन्त नेकीचन्द
(c) लाला काकाराम
(d) बदलुराम
प्रश्न- 2. हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(a) धर्मवीर
(b) उदयभानु हंस
(c) हेमचन्द्र
(d) कृष्णचन्द्र
प्रश्न- 3. हरियाणा–पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) जे सी शाह
(b) आर सी लोहारी
(c) एम जी जोशी
(d) जे डी गुप्ता
प्रश्न- 4. ‘नवयुवक सभा, रेवाड़ी’ के संस्थापक कौन थे?
(a) बनारसी दास
(b) मानसिंह
(c) देवीदयाल
(d) बदलुराम
प्रश्न- 5. वर्ष 1938 में ‘जीन्द–प्रजामण्डल’ की नींव तत्कालीन जीन्द की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?
(a) राजेन्द्र कुमार जैन
(b) साधुराम
(c) हंसराज रहबर
(d) नन्दकिशोर
प्रश्न- 6. चौधरी छोटूराम ने श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर पंजाब में ‘यूनियनिस्ट पार्टी’ की स्थापना किस वर्ष की?
(a) वर्ष 1919 में
(b) वर्ष 1921 में
(c) वर्ष 1922 में
(d) वर्ष 1923 में
प्रश्न- 7. कांग्रेस के 1886 ई. के कलकाता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) पं. दीनदयाल शर्मा
(b) लाला मुरलीधर
(c) बालमुकुन्द गुप्त
(d) ये सभी
प्रश्न- 8. नवाब पटौदी किस खेल से सम्बन्धित थे?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) फुटबॉल
प्रश्न- 9. दिल्ली का अन्तिम हिन्दू सम्राट कौन था?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) अकबर
(c) हेमू
(d) हुमायू
प्रश्न- 10. ‘राव तुलाराम’ का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ था?
(a) रेवाड़ी
(b) महेन्द्रगढ़
(c) झज्जर
(d) भिवानी
प्रश्न- 11. महान् कवि सूरदास का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?
(a) उचाना
(b) किलोई
(c) सीही
(d) असन्ध
प्रश्न- 12. इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?
(a) कामरेड लक्ष्मणदास
(b) वैद्य लेखराम
(c) लाला काकाराम
(d) बदलुराम
प्रश्न- 13. सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(a) सन्त वीरभान
(b) सन्त गरीबदास
(c) सन्त दादू दयाल
(d) सन्त नेमीचन्द
प्रश्न- 14. ठाकुर ‘फेर’ किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) हर्षवर्धन
(d) अकबर
प्रश्न- 15. ‘राव तुलाराम’ का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
(a) रानिया
(b) नारनौल
(c) ढाणी
(d) नसीरपुर
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)