Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)
प्रश्न- 46. वर्ष 1966 में हरियाणा का प्रथम मुख्यमन्त्री किसे बनाया गया?
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) चौधरी देवीलाल
(c) पं. दीनदयाल शर्मा
(d) पं. भगवतदयाल शर्मा
प्रश्न- 47. पंजाब के प्रथम मुख्यमन्त्री ‘डॉ. गोपीचन्द भार्गव’ हरियाणा के किस जिले के थे?
(a) हिसार
(b) सिरसा
(c) भिवानी
(d) रोहतक
प्रश्न- 48. हरियाणा राज्य के ‘रेवाड़ी जिले’ के प्रमुख क्रान्तिकारी कौन थे?
(a) राव तुलाराम
(b) नाहरसिंह
(c) अकबर अली
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 49. पद्मश्री ‘सेठ किशनदास’ किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
(a) भिवानी
(b) रोहतक
(c) रेवाड़ी
(d) पंचकुला
प्रश्न- 50. हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
(a) श्रीमती चन्द्रावती
(b) शन्नो देवी
(c) कृष्णा देवी
(d) विजयलक्ष्मी
प्रश्न- 51. ‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?
(a) दयानन्द
(b) लाला हरदेव सहाय
(c) माधोराम
(d) पं. नेकीराम
प्रश्न- 52. ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब’ हरियाणा के किस नेता को कहा जाता था?
(a) लाला मुरलीधर
(b) पं. नेकीराम शर्मा
(c) पं. दीनदयाल शर्मा
(d) राव तुलाराम
प्रश्न- 53. हिसार के ‘स्याहडवा’ ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
(a) पं. नेकीराम शर्मा
(b) चौधरी कृपाराम
(c) राम शर्मा
(d) दौलतराम गुप्ते
प्रश्न- 54. ‘कपिल देव’ की कप्तानी में किस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था?
(a) वर्ष 1981
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1983
(d) वर्ष 1984
प्रश्न- 55. निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
(a) सर छोटूराम
(b) बालमुकुन्द गुप्त
(c) भगवतदयाल शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 56. निम्न में से कौन राज्य के मुख्यमन्त्री पद पर सर्वाधिक चार बार आसीन हुए?
(a) बंसीलाल
(b) देवीलाल
(c) ओमप्रकाश चौटाला
(d) भजनलाल
प्रश्न- 57. ‘आधुनिक हरियाणा का निर्माता’ किसे कहा जाता है?
(a) चौधरी देवीलाल
(b) चौधरी बंसीलाल
(c) भजनलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 58. ‘कल्पना चावला’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) करनाल
(b) पानीपत
(c) फरीदाबाद
(d) गुड़गाँव
प्रश्न- 59. हिसार व हाँसी के किस सेनानायक ने ‘हाँसी के दुर्ग’ को जीता था?
(a) हसन खाँ
(b) जाटवाँ
(c) हेमचन्द्र
(d) अनंगपाल
प्रश्न- 60. ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(a) कपिल देव
(b) बिजेन्द्र सिंह
(c) सुशील कुमार
(d) सायना नेहवाल
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)