Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)
प्रश्न- 31. वर्ष 1917 में ‘पं० नेकीराम शर्मा’ ने रोहतक जिले में किस आन्दोलन का नेतृत्व किया था?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) असहयोगी आन्दोलन
(c) होमरूल आन्दोलन
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
प्रश्न- 32. हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाड़फिरी’ किसने लिखा था?
(a) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
(b) राजाराम शास्त्री
(c) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश
(d) विशम्भरनाथ कौशिक
प्रश्न- 33. ‘बाबू बालमुकुन्द गुप्त’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ?
(a) गुड़ियाणी (झज्जर)
(b) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
(c) कलायत (कैथल)
(d) थानेसर (फरीदाबाद)
प्रश्न- 34. ‘बाबू बालमुकुन्द’ निम्नलिखित में से क्या नहीं थे?
(a) देशभक्त
(b) पत्रकार
(c) निबन्धकार
(d) व्यंग्यकार
प्रश्न- 35. ‘सर शादीलाल’ को रायबहादुर की उपाधि कब मिली?
(a) वर्ष 1903
(b) वर्ष 1901
(c) वर्ष 1909
(d) वर्ष 1905
प्रश्न- 36. ‘चौधरी देवीलाल’ का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) यमुनानगर
(d) रोहतक
प्रश्न- 37. किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आन्दोलन का नेतृत्व किया?
(a) लाला सुल्तान सिंह
(b) भरत सिंह
(c) पण्डित अमीलाल
(d) बाबू दयाल शर्मा
प्रश्न- 38. ‘सत्ताईस सहस्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?
(a) सन्त गरीबदास
(b) सन्त निश्चलदास
(c) सन्त सूरदास
(d) सन्त जैतराम
प्रश्न- 39. ‘सन्तोष यादव’ ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंघा
(c) नंगा पर्वत
(d) नीलगिरी पर्वत
प्रश्न- 40. किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘कैथल मण्डी’ से गिरफ्तार किया गया?
(a) बलदेव सिंह
(b) लाला काकाराम
(c) भरत सिंह
(d) राधाकृष्ण वर्मा
प्रश्न- 41. निम्नलिखित में से किस समाचार–पत्र के साथ ‘बाबू बालमुकुन्द गुप्त’ का सम्बन्ध रहा?
(a) अखबार चुनार
(b) कोहिनूर
(c) जाट गजट
(d) भारत मित्र
प्रश्न- 42. कौन सविनय अवज्ञा आन्दोलन में जेल जाने के लिए घर से भागकर ‘मेरठ सत्याग्रही शिविर’ में गए?
(a) बनारसी दास
(b) बदलुराम
(c) कामरेड लक्ष्मणदास
(d) वैद्य लेखराम
प्रश्न- 43. ‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?
(a) लाला मुरलीधर
(b) सर शादीलाल
(c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 44. निम्न में से कौन ‘लाहौर षड्यन्त्र’ केस में क्रान्तिकारियों के वकील बने थे?
(a) राधाकृष्ण वर्मा
(b) लाला श्यामलाल
(c) बाबू दयाल शर्मा
(d) पं. अमीलाल
प्रश्न- 45. बल्लभगढ़ की जाट रियासत के संस्थापक कौन थे?
(a) गोपाल सिंह
(b) राव तुलाराम
(c) चौधरी कृपाराम
(d) बलदेव सिंह
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)