Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)
प्रश्न- 16. ‘हेमचन्द्र’ उर्फ ‘हेमू’ की जन्मस्थली कौन–सी है?
(a) रेवाड़ी
(b) नारनौल
(c) ज्योतिसर
(d) गोहाना
प्रश्न- 17. ‘नाहरसिंह’ किस रियासत के नवाब थे?
(a) रेवाड़ी
(b) जीन्द
(c) बल्लभगढ़
(d) रानिया
प्रश्न- 18. कामरेड ‘लक्ष्मणदास’ कहाँ के निवासी थे?
(a) हिसार
(b) रेवाड़ी
(c) रोहतक
(d) भिवानी
प्रश्न- 19. हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
(a) लाला लाजपत राय
(b) दीनदयाल शर्मा
(c) गोकुलदास
(d) मुरलीधर
प्रश्न- 20. 23 सितम्बर, 1857 को लालकिले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?
(a) अब्दुर्रहमान खाँ
(b) समन्द खाँ
(c) मुनीर बेग
(d) गुलाम खाँ
प्रश्न- 21. ‘चौ० लहरीसिंह’ हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
(a) रोहतक
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) हिसार
प्रश्न- 22. हरियाणा में कौन–से मुख्यमन्त्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक व संचालक रहे?
(a) बंसीलाल
(b) बनारसी दास गुप्ता
(c) भजनलाल
(d) हुकम सिंह
प्रश्न- 23. कौन–सा नवाब अपने बड़े भाई के साथ अंग्रेजों से लड़ते हुए रणभूमि में ही शहीद हो गया?
(a) गुलाम खाँ
(b) राव किशन गोपाल
(c) मोहन सिंह
(d) बहादुरजंग खाँ
प्रश्न- 24. किसने वर्ष 1929 में दस दिनों तक गाँधीजी के निवास स्थान पर स्वयं सेवक के रूप में काम किया?
(a) सुल्तान सिंह
(b) बलदेव सिंह
(c) पण्डित अमीलाल
(d) राधाकृष्ण वर्मा
प्रश्न- 25. ‘केसर–ए–हिन्द’ की उपाधि किसे प्राप्त हुई थी?
(a) सर शादीलाल
(b) लाला मुरलीधर
(c) राव तुलाराम
(d) चौधरी कृपा
प्रश्न- 26. किस विद्वान् ने हिन्दी का प्रचार–प्रसार कटक से मोर तक किया?
(a) पं. दीनदयाल शर्मा
(b) पं. नेकीराम
(c) स्वामी दयानन्द
(d) श्रीधर
प्रश्न- 27. जब जनरल ‘वॉर्न कोर्टलैण्ड’ सेना सहित हिसार–सिरसा के तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
(a) नूर मोहम्मद खाँ
(b) मंगल खाँ
(c) राव तुलाराम
(d) हुसैन खाँ
प्रश्न- 28. ‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ यह नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?
(a) बंसीलाल
(b) भजनलाल
(c) ओमप्रकाश चौटाला
(d) चौ. देवीलाल
प्रश्न- 29. निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?
(a) पं. नेकीराम शर्मा
(b) राव तुलाराम
(c) लाला लाजपत राय
(d) पं. दीनदयाल शर्मा
प्रश्न- 30. वर्ष 1904 में अंग्रेजों ने ‘शमसुल–उलेमा’ की उपाधि किसे प्रदान की थी?
(a) रायबहादुर लाल मुरलीधर
(b) अल्ताफ हुसैन हाली
(c) अब्दुल कलाम
(d) अब्दुल बेग
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तित्व (Famous Personalities of Haryana)