Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
(National Movements in Haryana)
प्रश्न- 1. हरियाणा का कौन वीर सेनानी, मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?
(a) विक्रमसिंह
(b) रावकृष्ण गोपाल
(c) रामेश्वर दयाल
(d) अब्दुस समद खान
प्रश्न- 2. सन् 1802 ई० में जार्ज टॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?
(a) बहरामपुर
(b) महेन्द्रगढ
(c) बावल
(d) नारनौल
प्रश्न- 3. हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आन्दोलन के पक्ष में नहीं थे?
(a) मौलिचन्द
(b) श्रीराम शर्मा
(c) जानकीदास
(d) चौधरी छोटूराम
प्रश्न- 3. 15 फरवरी, 1921 को किसकी अध्यक्षता में भिवानी की जनसभा (जिसे गाँधीजी ने सम्बोधित किया) को आयोजित किया गया था?
(a) लाला श्यामलाल
(b) लाला मुरलीधर
(c) अयोध्या प्रसाद
(d) लाला हरदयाल
प्रश्न- 4. कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) रेवाड़ी
(d) गुड़गाँव
प्रश्न- 5. लाला लाजपत राय की मृत्यु के बाद मार्च, 1929 में रोहतक में आयोजित हुई सभा में मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) डॉ. सत्यपाल
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न- 6. कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आन्दोलन का नेतृत्व किया?
(a) पटौदी रियासत
(b) महेन्द्रगढ़ रियासत
(c) जीन्द रियासत
(d) दुजाना रियासत
प्रश्न- 7. राज्य के पत्रकार ‘बालमुकुन्द गुप्त’ द्वारा किस लेख के माध्यम से मार्ले-मिण्टो सुधारों का विरोध किया गया?
(a) शिवशम्भू का चिट्ठा
(b) अमृत बाजार हरियाणा
(c) रंगभूमि
(d) मथुरा अखबार
प्रश्न- 8. वर्ष 1909 के सुधारों के तहत विधानसभा की सदस्यता निश्चित करने के लिए राज्य के किन जिलों को शिमला के साथ सम्बद्ध किया गया था?
(a) अम्बाला और करनाल
(b) रोहतक और हिसार
(c) गुड़गाँव और जीन्द
(d) केवल गुड़गाँव
प्रश्न- 9. हरियाणा में अक्टूबर, 1920 में लाला लाजपत राय की अध्यक्षता में असहयोग आन्दोलन सम्बन्धी प्रथम सभा का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) हिसार
(d) करनाल
प्रश्न- 10. सन् 1880 ई. में स्वामी दयानन्द ने कहाँ पर आर्य समाज की एक शाखा स्थापित की?
(a) रेवाड़ी
(b) हिसार
(c) सिरसा
(d) भिवानी
प्रश्न- 11. लाला लाजपत राय ने 1886 ई. में कहाँ आर्य समाज की शाखा स्थापित की?
(a) झज्जर
(b) भिवानी
(c) हिसार
(d) सिरसा
उत्तर- ( c)
प्रश्न- 12. किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?
(a) करनाल
(b) रोहतक
(c) भिवानी
(d) झज्जर
प्रश्न- 13. वर्ष 1909 के सुधारों के तहत कहाँ के जिला बोर्डो तथा कमेटियों को पंजाब विधानसभा के लिए सदस्य चुने जाने की अनुमति दी गई?
(a) रोहतक
(b) गुड़गाँव
(c) हिसार
(d) ये सभी
प्रश्न- 14. हरियाणा में होमरूल लीग का कार्य असफल हो जाने पर नेकीराम शर्मा, लोकमान्य तिलक को बुलाने कहाँ गए थे?
(a) पूना
(b) बम्बई
(c) दिल्ली
(d) कलकत्ता
प्रश्न- 15. अक्टूबर, 1920 में पानीपत में पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया था?
(a) लका उल्लाह खाँ
(b) नेकीराम शर्मा
(c) खैर मोहम्मद
(d) सूफी इकबाल
प्रश्न- 16. असहयोग आन्दोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादुरी का पद छोड़ा?
(a) लाला मुरलीधर
(b) गोकुलचन्द्र
(c) नाजिर बेग
(d) गणपत राय
प्रश्न- 17. स्वतन्त्रता के पश्चात् पंजाब में पंजाबी और हिन्दी भाषा बोलने वालों के मध्य किस प्रश्न पर विरोध खड़ा हो गया?
(a) धर्म के प्रश्न पर
(b) जाति के प्रश्न पर
(c) आर्थिक प्रश्न पर
(d) भाषा के प्रश्न पर
प्रश्न- 18. पंजाब में सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?
(a) 1 अक्टूबर, 1947
(b) 2 सितम्बर, 1948
(c) 1 अक्टूबर, 1949
(d) 2 सितम्बर, 1950
प्रश्न- 19. वर्ष 1955 में कहाँ के पुलिस उपाधीक्षक के दुर्व्यवहार के विरुद्ध बहुत जलसे और जुलूस हुए?
(a) रेवाड़ी
(b) सिरसा
(c) महेन्द्रगढ़
(d) मेवात
प्रश्न- 20. अप्रैल, 1965 में प्रदेश सीमा निर्धारण के लिए निर्वाचित आयोग का आगमन कहाँ हुआ?
(a) हिसार
(b) रोहतक
(c) सिरसा
(d) गुड़गाँव
For Haryana GK Mock Tests – Click Here
Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)