
Haryana GK MCQs on हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals in Haryana)
Que- 16. एक कम्पनी के रूप में ‘हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1997
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1985
(d) वर्ष 1992
Que- 17. देश के कौन-से राज्य ने सबसे पहली बार शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
Que- 18. हरियाणा में पवन चक्की का विकास किस देश के सहयोग से किया जा रहा है?
(a) जर्मनी तथा स्पेन
(b) जर्मनी तथा जापान
(c) जर्मनी तथा हॉलैण्ड
(d) जापान तथा हॉलैण्ड
Que- 19. यमुनानगर जिले के ‘भुद कलाँ’ में किस प्रकार की विद्युत उत्पादन की योजना है?
(a) नाभिकीय विद्युत
(b) सौर विद्युत
(c) जल-विद्युत द्युत
(d) तापीय विद्युत
Que- 20. निम्न में से किस जिले में ‘इन्दिरा गाँधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना’ की स्थापना की जा रही है?
(a) झज्जर
(b) फरीदाबाद
(c) हिसार
(d) गुड़गाँव
Que- 21. ‘महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना’ की स्थापना राज्य के किस जिले में की जा रही है?
(a) गुड़गाँव में
(b) झज्जर में
(c) भिवानी में
(d) फरीदाबाद में
Que- 22. हरियाणा के किस जिले में ‘राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना’ अवस्थित है?
(a) पानीपत में
(b) खेदर (हिसार) में
(c) गुड़गाँव में
(d) यमुनानगर में
Que- 23. हिसार की ‘राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना’ किसके द्वारा निर्मित है?
(a) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड
(b) एच पी जी सी एल
(c) जिन्दल ग्रुप
(d) विजेन प्राइवेट लिमिटेड
Que- 24. ‘राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना’ हेतु कोयले का स्रोत क्या है?
(a) महानदी कोल फील्ड लिमिटेड, ओडिशा
(b) दामोदर कोल फील्ड लिमिटेड, झारखण्ड
(c) बोकारो कोल फील्ड लिमिटेड, झारखण्ड
(d) भिलाई कोल फील्ड लिमिटेड, छत्तीसगढ़
Que- 25. हरियाणा के ‘गोरखपुर’ गाँव के पास किस प्रकार का ऊर्जा संयन्त्र लगाया गया है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) ये सभी
Que- 26. नाभिकीय ऊर्जा परियोजना ‘गोरखपुर गाँव’ में स्थापित किया गया है, यह किस जिले में अवस्थित है?
(a) फतेहाबाद
(b) झज्जर
(c) पानीपत
(d) सोनीपत
Que- 27. हरियाणा में दूसरा नाभिकीय केन्द्र किन दो जिलों के युग्म में से किसी एक में प्रस्तावित है?
(a) भिवानी या हिसार
(b) फरीदाबाद या गुड़गाँव
(C) रोहतक या पलवल
(d) अम्बाला या यमुनानगर
Que- 28. दक्षिण हरियाणा में ‘अरावली पहाड़ियों के भाग’ तथा पंचकुला जिले की ‘मोरनी पहाड़ियों के भाग’ निम्न में से किस प्रकार की उर्जा के लिए उपयुक्त हैं?
(a) सौर्य ऊर्जा हेतु
(b) पवन ऊर्जा हेतु
(C) कोल ऊर्जा हेतु
(d) बायोगैस हेतु
Que- 29. हरियाणा के किस जिले में ‘अरावली सुपर तापीय विद्युत परियोजना’ स्थापित की गई?
(a) झज्जर
(b) यमुनानगर
(c) हिसार
(d) पानीपत
Que- 30. ‘इन्दिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना’ कब स्थापित की गई?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2011
(d) वर्ष 2014
Haryana GK MCQs on हरियाणा में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन (Minerals in Haryana)