Haryana GK MCQs on हरियाणा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
(Modern History of Haryana)
प्रश्न: 1. 1756-57 में हरियाणा निम्नलिखित में से किसके अधिकार क्षेत्र में रहा?
(a) सतनामियों के
(b) मुगलों के
(c) मराठों के
(d) सिक्खों के
प्रश्न: 2. अजीत सिंह किस रियासत का शासक था?
(a) कैथल
(b) लाडवा
(c) पटियाला
(d) भिवानी
प्रश्न: 3. निम्न में से किस क्षेत्र की सेना ने अंग्रेजों के साथ मिलकर कैथल पर हमला किया?
(a) पटियाला
(b) जीन्द
(c) नाभा
(d) ये सभी
प्रश्न: 4. छछरौली रियासत के शासक बुंगेल सिंह का उत्तराधिकारी कौन था?
(a) जोधसिंह
(b) जाबित खाँ
(c) रामकौर
(d) भागसिंह
उत्तर- (c) रामकौर
प्रश्न: 5. सन् 1845 ई. में कहाँ के शासक को अंग्रेजों ने विद्रोही घोषित कर सहारनपुर की जेल में बन्द कर दिया?
(a) लाडवा
(b) कैथल
(c) नाभा
(d) रेवाड़ी
प्रश्न: 6. 16 अप्रैल, 1843 को कहाँ के किले पर अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया?
(a) लाडवा
(b) कैथल
(c) बनावली
(d) जीन्द
प्रश्न: 7. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया?
(a) नारनौल, रेवाड़ी
(b) रोहतक, जीन्द
(c) कैथल, कुरुक्षेत्र
(d) हिसार, सिरसा
प्रश्न: 8. निम्न में से कौन एक होमरूल लीग के सदस्य थे?
(a) नेकी राम शर्मा
(b) अमीनुद्दीन खान
(c) मोहन सिंह
(d) हसन अल
प्रश्न: 9. असहयोग आन्दोलन के दौरान हरियाणा के किस व्यक्ति ने रायबहादुर सम्मान लौटा दिया?
(a) लाला मुरलीधर
(b) लाला अमरनाथ
(c) चौधरी कुंवर सिंह
(d) अमीनुद्दीन आलम
प्रश्न: 10. हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?
(a) 1803-04 ई. में
(b) 1812-13 ई. में
(c) 1817-18 ई. में
(d) 1833-34 ई. में
प्रश्न: 11. हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ?
(a) अम्बाला छावनी
(b) सिरसा छावनी
(c) हाँसी छावनी
(d) रेवाड़ी छावनी
प्रश्न: 12. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) हाँसी
(d) गुड़गाँव
प्रश्न: 13. रणजीत सिंह ने किसे शरण देने की अपेक्षा निम्नलिखित में किस शासक को पकड़कर अंग्रेजों को सौंप दिया?
(a) प्रताप सिंह
(b) भाग सिंह
(c) गुलाब सिंह
(d) फतेह सिंह
प्रश्न: 14. रणजीत सिंह ने किस स्थान से जीन्द के शासक को पकड़कर अंग्रेजों को सौंप दिया?
(a) सिरसा
(b) फतेहाबाद
(c) लाहौर
(d) पंचकुला
प्रश्न: 15. किसान विद्रोह में कहाँ के किसान सेना के वाहनों पर आक्रमण कर लूटमार करने लगे?
(a) हिसार
(b) गुड़गाँव
(c) भिवानी
(d) हाँसी
प्रश्न: 16. सन् 1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
(a) संगत सिंह
(b) गुलाब सिंह
(c) भाग सिंह
(d) प्रताप सिंह
प्रश्न: 17. निम्न में से हरियाणा की किस रियासत के शासक को लकवा मार गया था?
(a) जीन्द
(b) बनावली
(c) रोहतक
(d) रानिया
प्रश्न: 18. सन् 1809 ई. में बुंगेल सिंह की मृत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
(a) रानिया
(b) बनावली
(c) जीन्द
(d) कलसिया
प्रश्न: 19. जीन्द के शासक प्रताप सिंह के विरुद्ध किसने अंग्रेजों का साथ दिया?
(a) पटियाला शासक
(b) नाभा शासक
(c) कैथल शासक
(d) इन सभी ने
प्रश्न: 20. निम्न में से किसने अंग्रेजों के विरुद्ध प्रताप सिंह (जीन्द शासक) का साथ दिया?
(a) रणजीत सिंह
(b) फूल सिंह
(c) रानी सौद्राही
(d) गुलाब सिंह
Haryana GK MCQs on हरियाणा का आधुनिक इतिहास (Modern History of Haryana)