Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न – जब सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करती हैं तब तापक्रम कितना होता है?
उत्तर – -273° C (निरपेक्ष तापमान अथवा 0 K)
प्रश्न – परम ताप का मान क्या होता है?
उत्तर – (-273°C)
प्रश्न – लवण जो जल का अवशोषण करता है, वह क्या कहलाता है?
उत्तर – हाइग्रोस्कोपिक लवण
प्रश्न – pH मूल्यांक दर्शाता है?
उत्तर – किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक क्या होता हैं?
प्रश्न – अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन कैसा होता है?
उत्तर – क्षारीय
प्रश्न – H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किसके द्वारा किया जा सकता है?
उत्तर – लाल लिटमस द्वारा
प्रश्न – सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंध्युक्त बनाया जाता है?
उत्तर – मरकैप्टन (Ethyl Mercaptan – Etanethiol)
प्रश्न – रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाते हैं?
उत्तर – प्रणोदक
प्रश्न – कोयले की विभिन्न किस्मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक क्या होती है?
उत्तर – एन्थ्रासाइट
प्रश्न – H2CO3 कैसा लवण है?
उत्तर – अम्लीय
H2CO3 (कार्बोनिक एसिड) एक लवण (Salt) नहीं, बल्कि एक अम्ल (Acid) है। यह एक कम स्थिर प्रकार का ऐसिड है जो कि पानी में ही अस्थायी रूप से मिला होता है।
प्रश्न – अम्ल वह पदार्थ है जो____?
उत्तर – प्रोट्रॉन देता है।
प्रश्न – परम शून्य ताप (Absolute Zero temperature) क्या है?
उत्तर – सैद्धान्तिक रूप से सम्भव न्युनतम तापमान
प्रश्न – वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते है,वह क्या कहलाते हैं?
उत्तर – ईंधन
प्रश्न – कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते है?
उत्तर – प्रोड्यूशर गैस
प्रश्न – रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है?
उत्तर – कोबाल्ट-60
प्रश्न – पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – झाग वाला
प्रश्न – अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर – CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड)
प्रश्न – प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है?
उत्तर – हाइड्रोजन
प्रश्न – प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है?
उत्तर – CO + N2
प्रोड्यूसर गैस, एक ईंधन गैस है जो कोयले जैसी सामग्री से बनाई जाती है। कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन का एक दहनशील मिश्रण उत्पादक गैस देता है।
प्रश्न – किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है?
उत्तर – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
प्रश्न – उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की?
उत्तर – बर्जीलियम ने
प्रश्न – उत्प्रेरक विष(Catalytic Poision) कैसा होता है?
उत्तर – क्रिया निरोधक
प्रश्न – जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) क्या है?
उत्तर – एन्जाइम
प्रश्न – तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक क्या हैं?
उत्तर – Ni (निकेल)
प्रश्न – सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण की सीस कक्ष विधि में किस उत्प्रेरक का उपयोग करते हैं?
उत्तर – वेनेडियम यौगिक का।
Chemistry (रसायन विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for: Chemistry- Topic wise explanation.
Click Here for: Chemistry Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓