skip to Main Content
भूगोल (Geography) – एक परिचय

भूगोल (Geography) – एक परिचय

Here we are providing you topic of Competitive Geography – “भूगोल (Geography) – एक परिचय” which is important for all competitive exams like CET (Common eligibility Test), SSC CGL, SSC CHSL, RRB NTPC, UPSC and for Other State PCS Exams. In these exams, almost 4-5 Questions are coming from Geography:-

भूगोल (Geography) – एक परिचय

Geography (भूगोल) दो यूनानी शब्दों से मिलकर बना है: Geo (पृथ्वी) और Graphic (वर्णन करना) से बना है। इसका शाब्दिक अर्थ है – ‘पृथ्वी का वर्णन’ करना अर्थात् भूगोल,” पृथ्वी का वर्णन” करता है।

Globe-sukrajclasses.com

भूगोल (Geography) अध्ययनशास्त्र के अंतर्गत पृथ्वी के विभिन्न जल व स्थलखंडों, जल स्थल सीमा क्षेत्रों, प्राकृतिक भू-दृश्यावली, मानवीय बसाव, सभी प्रकार के मार्गों, व्यवसाय, बसी हुई पृथ्वी का विस्तार, पृथ्वी का भीतरी भाग, भौतिक एवं सांस्कृतिक तत्वों, जलवायु, धरातलीय लक्षण, प्राकृतिक लक्षणों, जल एवं मरूभूमि, खनिज एवं पशु व भूतल पर बसे मानव जैसे तत्वों आदि का अध्ययन, निरिक्षण एवं वर्णन होता है।

  • भूगोल (Geography) का नामकरण, इसका प्राथमिक स्तर पर अध्ययन एवम् व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने का श्रेय यूनानवासियों को जाता है।
  • Geography (भूगोल) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग यूनानी (ग्रीक) विद्वान इरेटॉस्थेनीज़ ने (276-194 ई०पू०) किया था।
  • इरेटॉस्थेनीज़ ने भूगोल के लिए सर्वप्रथम “ज्योग्रेफिका” शब्द का प्रयोग किया था।
  • इरेटॉस्थेनीज़ ने भूगोल को एक अलग अध्ययनशास्त्र के रुप में स्थापित किया इसलिए  यूनानी (ग्रीक) विद्वान इरेटॉस्थेनीज़ को “भूगोल का पिता” कहा जाता है।
  • “फिंच एवं ट्रिवार्था” ने भूगोल को “पृथ्वी के धरातल का विज्ञान” कहा है।
  • भूगोल एक क्रमबद्ध विज्ञान है जिसमेँ मानव तथा उसके वातावरण का विभिन्न परिस्थितियों मेँ अध्ययन किया जाता है।
  • अगर हम भूगोल की प्रकृति की बात करे तो पृथ्वी का धरातल अस्थिर तथा गतिशील होने के साथ-साथ विकासमान भी है, इसी कारण भूगोल की प्रकृति, उसकी परिभाषा, उद्देश्य हमेशा परिवर्तन शील रही है।
  • पृथ्वी के धरातल पर निरंतर परिवर्तन होने के कारण धरातल पर पाए जाने वाले विभिन्न लक्षणोँ मेँ गतिशील एवं अनेक प्रकार के जटिल संबंध पाए जाते हैं।
  • समय के साथ इसमें निरंतर परिवर्तन होने के कारण भूगोल को अलग- अलग इकाइयों (स्थान, प्रदेशों आदि) का वर्णन करने वाला माना गया।

भूगोल को मुख्यतः दो शाखाओं के रुप विभाजित किया गया है –

  1. मानव भूगोल (Human Geography)
  2. भौतिक भूगोल (Physical Geography)

मानव भूगोल :- मानव भूगोल (Human Geography) के अंतर्गत हम मनुष्य जाति के आर्थिक, सामाजिक, जनसंख्या, कृषि, औधोगिक, राजनितिक, ग्रामीण, नगरीय, व्यापार व परिवहन और सांस्कृतिक पहलुओं जिन्हें मनुष्य ने अपने आप को सुरक्षित व सुविधा जनक रहने हेतु बनाया है जैसे- खेत, नगर, गॉंव, रेलवे, सड़के, कारखाने, पुल आदि का अध्ययन करते हैं।

भौतिक भूगोल :- भौतिक भूगोल (Physical Geography) के अंतर्गत हम प्राकृतिक लक्षणों (जिनमें प्रकृति निहित है)- भूमंडल, जैव मंडल, जल मंडल, वायु मंडल और इन सभी तत्वों जैसे (जलवायु, जल, मृदा, वनस्पति और स्थलाकृतियों, स्थलखंडों, जल स्थल सीमा क्षेत्रों, जलोढ़, हिमनदीय) आदि का अध्ययन किया जाता है |

भूगोल का उद्देश्य

  • भूगोल का उद्देश्य भूगोल की संपूर्णता की भावना से संबंधित है।
  • भूगोल हमे विविधता को समझने तथा स्थान एवम् समय के संदर्भ में इसी विभिन्न्ताओं को पैदा करने वाले कारकों की तलाश करने की योग्यता देता है
  • भूगोल विषय के अध्ययन का उद्देश्य जटिल रचना वाले भूतल संबंधी ज्ञान मेँ वृद्धि करना है।
  • भूगोल के अध्ययन से हमे मानव समाजों में पाई जाने वाली विभिन्नताओं को समझने में आसानी होती है
  • पृथ्वी के धरातल का अध्यन मानव के निवास के रुप प्रदेशो का अध्ययन उनके संसाधनो का मानव विकास के लिए अधिकतम उपयोग करना है इसका मुख्य उद्देश्य है।
  • विश्व में व्यापार- वाणिज्य में वृद्धि के साथ प्रशासन चलाने, भ्रमण व पर्यटन को बढ़ावा देना है।

अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU)

  • अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) की स्थापना वर्ष 1919 में हुई, इसका केंद्रीय सचिवालय पेरिस में है।
  • यह पेशेवर खगोलविदों का एक संगठन है जिसका उद्देश्य खगोलशास्त्र के क्षेत्र में अनुसंधान और अध्ययन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है।
  • अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ की महासभा की बैठक तीन वर्ष में एक बार की जाती है।

Click Here For:

If you like and think that Geography topic- भूगोल (Geography) – एक परिचय, is helpful for you. Please comment. Your comments/suggestions would be greatly appreciated. Thank you to be here. Regards – Team SukRaj Classes.

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved