skip to Main Content
Physics (भौतिक विज्ञान) – One Liner G.K And Questions In Hindi

Physics (भौतिक विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Physics (भौतिक विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

प्रश्न-  विषुवत् रेखा पर नति कोण का मान कितना होता है?

उत्तर-  0 डिग्री

प्रश्न-  एकसमान चुम्‍बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ कैसी होनी चाहिए?

उत्तर-  एक-दूसरे के समांतर

प्रश्न-  प्रकाश में सात रंग होते है। रंगों को अलग करने का क्‍या तरीका है?

उत्तर-  फिल्‍टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है

प्रश्न-  क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्‍द्रमा के दीर्घ वृत्‍ताकार दिखायी देने का क्या कारण है?

उत्तर-  अपवर्तन

प्रश्न-  फ्लक्‍स घनता और चुम्‍बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किस माध्‍यम में होता है, उसकी?

उत्तर-  पारगम्‍यता

प्रश्न-  जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है, तब_____?

उत्तर-  यह फैलता है

प्रश्न-  डायनेमो एक मशीन है, जिसका काम क्या करना होता है?

उत्तर-  उच्‍च वोल्‍टेज को निम्‍न में परिवर्तित करना

प्रश्न-  स्थिर वैद्युत अवक्षेपित का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?

उत्तर-  वायु-प्रदूषक

प्रश्न-  लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्‍या कहते हैं?

उत्तर-  गैल्‍वेनाइजेशन

प्रश्न-  विद्युत उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग क्यों होता है?

उत्तर-  सुरक्षा के लिए

प्रश्न-  यदि किसी तार की त्रिज्‍या आाधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध?

उत्तर-  सोलह गुना हो जाएगा

प्रश्न-  एक सामान्‍य शुष्‍क सेल में विघुत अपघट्य क्या होता है?

उत्तर-  अमोनियम क्‍लोराइड

प्रश्न-  शुष्‍क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?

उत्तर-  अमोनिया क्‍लोराइड और जिंक क्‍लोराइड

प्रश्न-  ट्रान्‍सफॉर्मर किससे काम करता है?

उत्तर-  केवल प्रत्‍यावर्ती धारा से

प्रश्न-  एक किलोवाट घण्‍टा (KWh) का मान क्या होता है?

उत्तर-  3.6 x 106 जूल

प्रश्न-  प्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है?

उत्तर-  दिष्‍टकारी द्वारा

प्रश्न-  जब एक काम्‍पेक्‍ट डिस्‍क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्‍द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्‍याख्‍या की जा सकती है?

उत्तर-  अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

प्रश्न-  चन्‍द्र ग्रहण कब घटित होता है?

उत्तर-  पूर्णिमा के दिन

प्रश्न-  चुम्‍बकीय याम्‍योत्‍तर और भौगोलिक याम्‍योत्‍तर के बीच के कोण को कहते है?

उत्तर-  चुम्‍बकीय दिकपात्‍

प्रश्न-  एक स्‍वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्‍बक सदैव ठहरता है?

उत्तर-  उत्‍तर-दक्षिण दिशा में

प्रश्न-  डायनेमो (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धान्‍त्‍ क्या है?

उत्तर-  विद्युत्-चुम्‍बकीय प्रभाव

प्रश्न-  यदि किसी चुम्‍बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?

उत्तर-  परिणामी ध्रुव

प्रश्न-  पृथ्‍वी एक बहुत बड़ा चुम्‍बक है। इसका चुम्‍बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्‍तृत होता है?

उत्तर-  दक्षिण से उत्‍तर

प्रश्न-  लोहा का क्‍यूरी ताप कितना होता है?

उत्तर-  770 डिग्री सेल्सियस  या  1043 K

प्रश्न-  वस्‍तुओं का आवेशन किसके स्‍थानान्‍तरण के फलस्‍वरूप होता है?

उत्तर-  इलेक्‍ट्रॉन

Physics (भौतिक विज्ञान) – One Liner G.K and Questions in Hindi

Click Here for:  Physics- Topic wise explanation.

Click Here for:  Physics Mock Tests

To continue…. click next page given below ⇓

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved