Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का प्रावधान है?
उत्तर– अनुच्छेद-352 में
प्रश्न– संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर– केवल राज्य सभा में
प्रश्न– भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्यता देता है?
उत्तर– निर्वाचन आयोग
प्रश्न– लोक सभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है?
उत्तर– लोक सभा अध्यक्ष के
प्रश्न– “संविधान के मूल ढाँचें (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है।“, सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था किस वाद में दी?
उत्तर– केशवानन्द भारती वाद में
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?
उत्तर– अनुच्छेद-368 में
प्रश्न– लोक सभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्यताएं प्रदान की जाती है?
उत्तर– कैबिनेट मंत्री के समान
प्रश्न– राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General) की पदावधि कितनी होती है?
उत्तर– राज्यपाल के प्रसाद–पर्यन्त
प्रश्न– संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है?
उत्तर– राष्ट्रपति द्वारा
प्रश्न– संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
उत्तर– लोकसभा के प्रति
प्रश्न– जम्मू-कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ?
उत्तर– 26 जनवरी, 1957 को
प्रश्न– भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया?
उत्तर– 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
प्रश्न– संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाला गया?
उत्तर– 44वें संशोधन (1978) द्वारा
प्रश्न– ”भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है” यह प्रसिद्ध कथन किसका है?
उत्तर– विन्सेण्ट स्मिथ का
प्रश्न– संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
उत्तर– साधारण बहुमत
प्रश्न– सबसे लम्बे समय तक राष्ट्रपति रहे?
उत्तर– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है?
उत्तर– अनुच्छेद 324 के अन्तर्गत
Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Topic wise explanation.
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Mock Tests