Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
प्रश्न– भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था कहाँ करता है?
उत्तर– उच्चतम न्यायालय में
प्रश्न– भारतीय संघ के किस एक राज्य का अपना अलग राज्य संविधान है?
उत्तर– जम्मू और कश्मीर का
प्रश्न– पोकेट वीटो (Pocket Veto) के प्रावधानों के अन्तर्गत राष्ट्रपति किसी बिल को न तो प्रमाणित करता है, न अस्वीकार करता है और न उसे लौटाता है (Neither ratifies, nor rejects, nor returns the bill), तो राष्ट्रपति क्या करता है?
उत्तर– उसे अनिश्चित काल के लिए विचाराधीन रखता है।(Keeps it pending for indefinite time)
प्रश्न– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण अनुच्छेद बताया है?
उत्तर– अनुच्छेद-32 को
प्रश्न– राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को किसने “Veritable dustbin of sentiments” (”वास्तव में भावुकता का कूड़ेदान”) कहा था?
उत्तर– टी. टी. कृष्णमाचारी ने
प्रश्न– मौलिक अधिकारों को कार्यान्वित कराने के लिए न्यायालय जाने के अधिकार को राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत स्थगित कर सकता है?
उत्तर– अनुच्छेद-359
प्रश्न– राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के संदर्भ में यह टिप्पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है?
उत्तर– के. टी. शाह ने
प्रश्न– उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान कर सकता है?
उत्तर– संसद के दोनों सदनों के सभी (निर्वाचन एवं मनोनीत) सदस्य
प्रश्न– मनरेगा कार्यक्रम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर– अनुच्छेद-43 को
प्रश्न– वी.वी.गिरि को राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में भाग लेने के लिए किस पद से त्यागपत्र देना पड़ा था?
उत्तर– उपराष्ट्रपति के
प्रश्न– अवित्तीय विधेयकों को राज्य सभा कितने दिन तक रोक सकती है?
उत्तर– 6 माह तक
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायाल के न्यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) चलाए जाने का प्रावधान है?
उत्तर– अनुच्छेद 124
प्रश्न– संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है?
उत्तर– भारत के राष्ट्रपति
प्रश्न– किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर– 3 वर्ष के लिए
प्रश्न– संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया?
उत्तर– 24वें संविधान संशोधन
प्रश्न– किस संविधान संशोधन अधिनियम को ‘लघु संविधान'(Mini-Constitution) कहा गया है?
उत्तर– 42वें संविधान संशोधन अधिनियम को
प्रश्न– राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर– केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
प्रश्न– कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
उत्तर– उपराष्ट्रपति
प्रश्न– संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस विषय से सम्बन्धित है?
उत्तर– अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की व्यवस्था की गई है।
प्रश्न– भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था इंगलैण्ड से ली गई है?
उत्तर– संसदीय प्रणाली
प्रश्न– संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य सभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्तावित कर सकती है?
उत्तर– अनुच्छेद 312 के अन्तर्गत
प्रश्न– स्वतंत्र भारत का प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन था?
उत्तर– गणेश वासदेव मावलकर
प्रश्न– स्वतंत्र भारत में राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?
उत्तर– डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रश्न– किस संविधान संशोधन के द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान किया गया है?
उत्तर– 42वें संविधान संशोधन के द्वारा
प्रश्न– राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Inpleachment) का प्रस्ताव कौन ला सकता है?
उत्तर– संसद के किसी भी सदन द्वारा
Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) – One Liner G.K and Questions in Hindi
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Topic wise explanation.
Click Here for SukRajClasses: Indian Polity – Mock Tests
To continue…. click next page given below ⇓