Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 121. रेवाड़ी में स्थित ‘अहीर विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1945
(b) वर्ष 1948
(c) वर्ष 1950
(d) वर्ष 1952
प्रश्न- 122. ‘कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब हुई?
(a) 11 जनवरी‚ 1956
(b) 21 मार्च‚ 1960
(c) 1 नवम्बर‚ 1966
(d) 27 मई‚ 1970
प्रश्न- 123. ‘राष्ट्रीय घोड़ा अनुसन्धान संस्थान’ हिसार में किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(a) वर्ष 1982
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1988
प्रश्न- 124. ‘औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग’ को किस वर्ष ‘कौशल विकास अभियान’ का कार्य सौंपा गया?
(a) वर्ष 2017 में
(b) वर्ष 2019 में
(c) वर्ष 2018 में
(d) वर्ष 2016 में
प्रश्न- 125. हरियाणा में प्रथम ‘आयुर्विज्ञान महाविद्यालय किस वर्ष’ स्थापित हुआ?
(a) वर्ष 1954
(b) वर्ष 1960
(c) वर्ष 1960
(d) वर्ष 1969
प्रश्न- 126. किस वर्ष रोहतक जिले में स्थित ‘पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय’ को आयुर्विज्ञान के क्षेत्र में स्नातकोत्तर का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) वर्ष 1997 में
(b) वर्ष 1992 में
(c) वर्ष 1994 में
(d) वर्ष 1990 में
प्रश्न- 127. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष ‘पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय’ को ‘स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय’ का दर्जा प्रदान किया?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2010
प्रश्न- 128. हरियाणा के पंचकुला में ‘राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1991
(c) वर्ष 1992
(d) वर्ष 1993
प्रश्न- 129. हरियाणा में ‘तपेदिक मुक्त हरियाणा’ अभियान की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2017
प्रश्न- 130. मातृ मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा ‘जननी सुरक्षा योजना को किस वर्ष शुरू किया गया?
(a) मई‚ 2010
(b) अप्रैल‚ 2008
(c) जनवरी‚ 2006
(d) मार्च‚ 2009
प्रश्न- 131. हरियाणा में किस वर्ष ‘मानसिक स्वास्थ्य अभियान’ की शुरुआत की गई?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1995
(c) वर्ष 1997
(d) वर्ष 1999
प्रश्न- 132. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष ‘आयुष विभाग’ के लिए एक पूर्णकालिक निदेशालय का गठन किया?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1974
(c) वर्ष 1977
(d) वर्ष 1980
प्रश्न- 133. ‘आयुर्वेद निदेशालय’ का नाम बदलकर ‘आयुष विभाग‚ हरियाणा’ कब किया गया?
(a) 1 अप्रैल‚ 2006
(b) 5 अप्रैल‚ 2007
(c) 10 मार्च‚ 2006
(d) 10 जून‚ 2007
प्रश्न- 134. हरियाणा में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किस वर्ष हरियाणा होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद् का गठन किया गया?
(a) 20 अप्रैल‚ 1968
(b) 31 मार्च‚ 1970
(c) 15 जून‚ 1972
(d) 28 नवम्बर‚ 1990
प्रश्न- 135. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए विकल्पों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
-
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण भी किया गया है।
- हरियाणा में आधार सक्षम ऑनलाइन जन्म व मृत्यु पंजीकरण प्रणाली 2 मई‚ 2015 से प्रारम्भ हुई।
- मुख्यमन्त्री मुफ्त इलाज योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
- राज्य सरकार द्वारा नारनौल में बाबा खेतनाथ के नाम पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण किया गया है।
(a) 1, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)