Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 106. HUHM का क्या अर्थ है?
(a) हरियाणा अर्बन हेल्थ मिशन
(b) हरियाणा अर्बन हैवी मिशन
(c) हरियाणा अण्डर आनरेस्ट मिशन
(d) हरियाणा अर्बन ह्यूमन स्कीम
प्रश्न- 107. वर्ष 2017 में हरियाणा के किस जिले में ‘कल्पना चावला गवर्नमेण्ट मेडिकल कॉलेज (KCGMC)’ की स्थापना की गई?
(a) फरीदाबाद
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) गुरुग्राम
प्रश्न- 108. ‘सीमित नकद रहित’ चिकित्सा सेवा योजना के लिए कितनी राशि निर्धारित की गई है?
(a) 10 लाख
(b) 7 लाख
(c) 5 लाख
(d) 6 लाख
प्रश्न- 109. ‘मुख्यमन्त्री मुफ्त इलाज योजना’ के अन्तर्गत कितनी स्वास्थ्य सेवाएँ सम्मिलित की गई हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
प्रश्न- 110. हरियाणा में जन्म तथा मृत्यु के बाद कितने दिनों में जन्म तथा मृत्यु का पंजीकरण कराना आवश्यक है?
(a) 14 दिन
(b) 21 दिन
(c) 28 दिन
(d) 60 दिन
प्रश्न- 111. हरियाणा सरकार किसके सहयोग से ‘समेकित व्याधि निगरानी परियोजना’ संचालित कर रही है?
(a) एशियन डेवलपमेण्ट बैंक
(b) वल्र्ड बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) रेड क्रॉस
प्रश्न- 112. देश का सबसे बड़ा ‘कैंसर संस्थान’ कहाँ अवस्थित है?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) गुरुग्राम
(d) फरीदाबाद
प्रश्न- 113. हरियाणा के किस विभाग ने जनसंख्या नियन्त्रण के लिए ‘थ्री-डे-अप्रोच’ योजना बनाई है?
(a) परिवार कल्याण विभाग
(b) एड्स नियन्त्रण विभाग
(c) परिवार नियोजन विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 114. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हस्तलेख संग्रहालय की स्थापना में सबसे अधिक योगदान किस विद्वान् का रहा?
(a) पण्डित स्थाणुदत्त शर्मा
(b) जयराम शास्त्री
(c) श्री सीताराम शास्त्री
(d) कपिल देव शर्मा
प्रश्न- 115. हरियाणा राज्य का ‘राजकीय फुटवियर इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थित है?
(a) सोनीपत
(b) रेवाड़ी
(c) रोहतक
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 116. ‘गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय’ की स्थापना किस वर्ष हिसार में की गई थी?
(a) 20 अक्टूबर‚ 1995
(b) 29 सितम्बर‚ 1992
(c) 31 जुलाई‚ 1997
(d) 15 अगस्त‚ 1990
प्रश्न- 117. हरियाणा राज्य में किस वर्ष ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना’ आरम्भ की गई?
(a) वर्ष 2003-04
(b) वर्ष 2004-05
(c) वर्ष 2005-06
(d) वर्ष 2008-09
प्रश्न- 118. हरियाणा में ‘महिला-छात्रा सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत किस वर्ष से महिला कक्षों को ‘सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स’ में परिवर्तित किया गया?
(a) वर्ष 2010-11
(b) वर्ष 2007-08
(c) वर्ष 2008-09
(d0 वर्ष 2014-15
प्रश्न- 119. केन्द्र सरकार द्वारा ‘आरोही मॉडल स्कूल योजना’ को हरियाणा में किस वर्ष शुरू किया गया था?
(a) वर्ष 2013-14
(b) वर्ष 2011-12
(c) वर्ष 2009-10
(d) वर्ष 2006-07
प्रश्न- 120. रोहतक जिले में प्रथम ‘विश्वविद्यालय की स्थापना’ किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1927 में
(b) वर्ष 1937 में
(c) वर्ष 1947 में
(d) वर्ष 1957 में
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)