Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 91. ‘मध्याह्न भोजन योजना’ के अन्तर्गत किसको सम्मिलित किया गया है?
(a) सरकारी प्राथमिक विद्यालय
(b) स्थानीय निकाय विद्यालय
(c) राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 92. ‘मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना’ के अन्तर्गत हरियाणा राज्य के प्रत्येक विद्यालय को सौन्दर्यीकरण के लिए कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?
(a) 45,000
(b) 50,000
(c) 40,000
(d) 30,000
प्रश्न- 93. ‘मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना’ के अन्तर्गत हरियाणा सरकार, राज्य स्तर पर विजेता स्कूल को कितनी धनराशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान करती है?
(a) 50 हजार
(b) 1 लाख
(c) 5 लाख
(d) 10 लाख
प्रश्न- 94. हरियाणा राज्य में ‘शारीरिक विकलांगों’ के लिए आवासीय विद्यालय कहाँ अवस्थित है?
(a) सोनीपत
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) करनाल
प्रश्न- 95. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही विकल्प का चयन कीजिए।
-
- सर्व शिक्षा अभियान को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा संचालित किया जाता है।
- नकद पुरस्कार योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2008-09 में गई थी।
- हरियाणा में बालिकाओं के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
- कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अन्तर्गत लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।
(a) 3 और 4
(b) 1 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 96. ‘श्रीकृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय’ कहाँ स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) सोनीपत
(c) हिसार
(d) महेन्द्रगढ़
प्रश्न- 97. हरियाणा में आयुर्वेदिक शिक्षा के कितने महाविद्यालय उपस्थित हैं?
(a) 11
(b) 15
(c) 21
(d) 28
प्रश्न- 98. हरियाणा राज्य में कुल कितने केन्द्रीय विद्यालय (Central School) कार्यरत हैं?
(a) 23
(b) 20
(c) 18
(d) 25
प्रश्न- 99. हरियाणा में किस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों को प्रारम्भ किया गया?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1992
प्रश्न- 100. हरियाणा के किन दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं?
(a) भिवानी एवं हिसार
(b) पलवल एवं चरखी-दादरी
(c) कैथल एवं मेवात
(d) महेन्द्रगढ़ एवं यमुनानगर
प्रश्न- 101. रेवाड़ी जिले में स्थित ‘सैनिक स्कूल’ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 31 जुलाई‚ 2009
(b) 20 अगस्त‚ 2008
(c) 15 सितम्बर‚ 2010
(d) 12 जनवरी‚ 2007
प्रश्न- 102. हरियाणा का प्रथम ‘सैनिक विद्यालय’ किस जिले में अवस्थित है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) अम्बाला
प्रश्न- 103. ‘जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ हरियाणा राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
(a) गुरुग्राम
(b) फरीदाबाद
(c) सोनीपत
(d) झज्जर
प्रश्न- 104. ‘चौधरी चरण सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी की स्थापना’ हरियाणा राज्य के किस जिले में की गई है?
(a) भिवानी
(b) चरखी-दादरी
(c) मेवात
(d) झज्जर
प्रश्न- 105. हरियाणा में ‘राजकीय औद्योगिक संस्थानों’ में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 33%
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)