skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education And Health In Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)

प्रश्न- 91.  ‘मध्याह्न भोजन योजना’ के अन्तर्गत किसको सम्मिलित किया गया है?

(a) सरकारी प्राथमिक विद्यालय

(b) स्थानीय निकाय विद्यालय

(c) राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
Option (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- 92.  ‘मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना’ के अन्तर्गत हरियाणा राज्य के प्रत्येक विद्यालय को सौन्दर्यीकरण के लिए कितनी धनराशि प्रदान की जाती है?

(a)  45,000

(b)  50,000

(c)  40,000

(d)  30,000

सही उत्तर
Option (b)  50,000

प्रश्न- 93.  ‘मुख्यमन्त्री विद्यालय सौन्दर्यीकरण योजना’ के अन्तर्गत हरियाणा सरकार, राज्य स्तर पर विजेता स्कूल को कितनी धनराशि पुरस्कारस्वरूप प्रदान करती है?

(a) 50 हजार

(b) 1 लाख

(c)  5 लाख

(d) 10 लाख

सही उत्तर
Option (c)  5 लाख

प्रश्न- 94.  हरियाणा राज्य में शारीरिक विकलांगों के लिए आवासीय विद्यालय कहाँ अवस्थित है?

(a) सोनीपत

(b) हिसार

(c) पानीपत

(d) करनाल

सही उत्तर
Option (c) पानीपत

प्रश्न- 95.  निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही विकल्प का चयन कीजिए।

    1. सर्व शिक्षा अभियान को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद्‌ द्वारा संचालित किया जाता है।
    2. नकद पुरस्कार योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2008-09 में गई थी।
    3. हरियाणा में बालिकाओं के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
    4. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अन्तर्गत लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।

(a) 3 और 4

(b) 1 और 3

(c) 1, 3 और 4

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
Option (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- 96.  ‘श्रीकृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय’ कहाँ स्थित है?

(a) कुरुक्षेत्र

(b) सोनीपत

(c) हिसार

(d) महेन्द्रगढ़

सही उत्तर
Option (a) कुरुक्षेत्र

प्रश्न- 97.  हरियाणा में आयुर्वेदिक शिक्षा के कितने महाविद्यालय उपस्थित हैं?

(a) 11

(b) 15

(c) 21

(d) 28

सही उत्तर
Option (a) 11

प्रश्न- 98.  हरियाणा राज्य में कुल कितने केन्द्रीय विद्यालय (Central School) कार्यरत हैं?

(a) 23

(b) 20

(c) 18

(d) 25

सही उत्तर
Option (a) 23

प्रश्न- 99.  हरियाणा में किस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालयों को प्रारम्भ किया गया?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1989

(d) वर्ष 1992

सही उत्तर
Option (b) वर्ष 1986

प्रश्न- 100.  हरियाणा के किन दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं?

(a) भिवानी एवं हिसार

(b) पलवल एवं चरखी-दादरी

(c) कैथल एवं मेवात

(d) महेन्द्रगढ़ एवं यमुनानगर

सही उत्तर
Option (b) पलवल एवं चरखी-दादरी

प्रश्न- 101.  रेवाड़ी जिले में स्थित ‘सैनिक स्कूल’ की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) 31 जुलाई‚ 2009

(b) 20 अगस्त‚ 2008

(c) 15 सितम्बर‚ 2010

(d) 12 जनवरी‚ 2007

सही उत्तर
Option (b) 20 अगस्त‚ 2008

प्रश्न- 102.  हरियाणा का प्रथम ‘सैनिक विद्यालय’ किस जिले में अवस्थित है?

(a) करनाल

(b) हिसार

(c) पानीपत

(d) अम्बाला

सही उत्तर
Option (a) कुंजपुरा (करनाल)
 

प्रश्न- 103.  ‘जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ हरियाणा राज्य के किस जिले में अवस्थित है?

(a) गुरुग्राम

(b) फरीदाबाद

(c) सोनीपत

(d) झज्जर

सही उत्तर
Option (b) फरीदाबाद

प्रश्न- 104.  ‘चौधरी चरण सिंह स्टेट इंस्टीट्‌यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी की स्थापना’ हरियाणा राज्य के किस जिले में की गई है?

(a) भिवानी

(b) चरखी-दादरी

(c) मेवात

(d) झज्जर

सही उत्तर
Option (d) झज्जर

प्रश्न- 105.  हरियाणा में ‘राजकीय औद्योगिक संस्थानों’ में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?

(a) 15%

(b) 20%

(c) 25%

(d) 33%

सही उत्तर
Option (d) 33%

Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved