skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education And Health In Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)

प्रश्न- 76.  ‘भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय’ हरियाणा के किस जिले में स्थापित है?

(a) महेन्द्रगढ़

(b) सोनीपत

(c) करनाल

(d) हिसार

सही उत्तर
Option (b) सोनीपत

प्रश्न- 77.  हरियाणा का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन सा है?

(a) पानीपत

(b) हिसार

(c) रोहतक

(d) गुड़गाँव

सही उत्तर
Option (d) गुड़गाँव

प्रश्न- 78.  ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान किस राज्य से आरम्भ किया गया?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) जम्मू एवं कश्मीर

सही उत्तर
Option (c) हरियाणा

प्रश्न- 79.  ‘बेटी बचाओ‚ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का उद्‌घाटन पानीपत में प्रधानमन्त्री द्वारा किस तिथि को किया गया?

(a) 22 जनवरी‚ 2015

(b) 2 अक्टूबर‚ 2014

(c) 11 सितम्बर‚ 2014

(d) 8 मार्च‚ 2015

सही उत्तर
Option (a) 22 जनवरी‚ 2015

प्रश्न- 80.  हरियाणा के किस क्षेत्र में नवोदय विद्यालय नहीं है?

(a) भुटाना (सोनीपत)

(b) नारनौल (महेन्द्रगढ़)

(c) पावड़ा (हिसार)

(d) देवराला (भिवानी)

सही उत्तर
Option (b) नारनौल (महेन्द्रगढ़)

प्रश्न- 81.  निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान करनाल जिले में अवस्थित नहीं है?

(a) डायरेक्ट्रेट ऑफ व्हीट रिसर्च

(b) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल जेनेटिक्स

(c) नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेज

(d) नेशनल रिसर्च सेण्टर ऑन इक्वाइंस

सही उत्तर
Option (d) नेशनल रिसर्च सेण्टर ऑन इक्वाइंस

प्रश्न- 82.  हरियाणा के किस नगर में ‘शिक्षा अनुसन्धान तथा प्रशिक्षण’ के लिए राज्य परिषद की स्थापना की गई है?

(a) रोहतक

(b) गुड़गाँव

(c) फरीदाबाद

(d) भिवानी

सही उत्तर
Option (b) गुड़गाँव

प्रश्न- 83.  निम्न कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए:-

    1. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ राज्य के कुल 172 राजकीय विद्यालयों में से 69 महाविद्यालय विशेष रूप से लड़कियों के लिए हैं।
    2. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय एशिया के बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है।
    3. महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के दो सैटेलाइट कैम्पस रेवाड़ी एवं गुरुग्राम में स्थित हैं।
    4. हरियाणा राज्य में उच्च शिक्षा को आसान बनाने के लिए 24 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।

(a) 2, 3 और 4

(b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 3

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
Option (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- 84.  ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ हरियाणा में कहाँ बनाई गई है?

(a) मुरथल (सोनीपत)

(b) हाँसी (हिसार)

(c) कुण्डली (सोनीपत)

(d) जीन्द 

सही उत्तर
Option (c) कुण्डली (सोनीपत)

प्रश्न- 85.  हरियाणा में कितने सरकारी कॉलेजों में ‘इंग्लिश लैब’ स्थापित है?

(a) 18

(b) 22

(c) 25

(d) 30

सही उत्तर
Option (c) 25

प्रश्न- 86.  हरियाणा में निम्नलिखित किस शहर में 8वाँ भारतीय प्रबन्धन संस्थान स्थित है?

(a) रोहतक

(b) सिरसा

(c) करनाल

(d) फरीदाबाद

सही उत्तर
Option (a) रोहतक

प्रश्न- 87.  हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) वर्ष 1960

(b) वर्ष 1963

(c) वर्ष 1967

(d) वर्ष 1969

सही उत्तर
Option (b) वर्ष 1963

प्रश्न- 88.  हरियाणा में स्थापित प्रथम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-सा है?

(a) दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(b) जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(c) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान

(d) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

सही उत्तर
Option (a) दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

प्रश्न- 89.  ‘दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?

(a) सोनीपत

(b) हिसार

(c) जीन्द

(d) रोहतक

सही उत्तर
Option (a) सोनीपत
 

प्रश्न- 90.  हरियाणा ‘शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्‌’ की स्थापना अप्रैल‚ 1979 में कहाँ की गई थी?

(a) फरीदाबाद

(b) कुरुक्षेत्र

(c) रोहतक

(d) गुरुग्राम

सही उत्तर
Option (d) गुरुग्राम

Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved