Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 61. निम्नलिखित में से कौन–सा एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?
(a) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
(b) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(c) अमीटी विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 62. ‘महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
(a) रोहतक में
(b) हिसार में
(c) अम्बाला में
(d) कुरुक्षेत्र में
प्रश्न- 63. ‘नॉर्थकैम्प यूनिवर्सिटी’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) हिसार
(b) अम्बाला
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक
प्रश्न- 64. ‘भारतीय प्रबन्धन संस्थान’ हरियाणा के कौन-से नगर में स्थित है?
(a) अम्बाला
(b) रोहतक
(c) गुड़गाँव
(d) पानीपत
प्रश्न- 65. ‘चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय’ हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है?
(a) जीन्द में
(b) रोहतक में
(c) भिवानी में
(d) सोनीपत
प्रश्न- 66. हरियाणा में ‘भारतीय प्रबन्धन संस्थान, रोहतक’ की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 1998
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2008
प्रश्न- 67. ‘लिंग्या विश्वविद्यालय’ हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) गुड़गाँव
(b) नैनवाल
(c) करनाल
(d) फरीदाबाद
प्रश्न- 68. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की नींव भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा रखी गई?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) ए पी जे अब्दुल कलाम
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 69. हरियाणा के ‘राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं’ में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया?
(a) 50 वर्ष से कम
(b) 40 वर्ष से कम
(c) 45 वर्ष से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 70. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) राष्ट्रीय डेयरी अनुसन्धान संस्थान – 1955
(b) हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन – 1969
(c) बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान वि. वि. – 2005
(d) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसन्धान केन्द्र – 1997
प्रश्न- 71. हरियाणा में ‘स्वास्थ्य आपके द्वार योजना’ कब प्रारम्भ की गई?
(a) नवम्बर, 2002
(b) नवम्बर, 2003
(c) नवम्बर, 2004
(d) नवम्बर, 2005
प्रश्न- 72. हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?
(a) सिरसा
(b) पंचकुला
(c) भिवानी
(d) कुरुक्षेत्र
प्रश्न- 73. 2011 जनगणना के अनुसार, हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर है?
(a) गुड़गाँव
(b) रेवाड़ी
(c) रोहतक
(d) अम्बाला
प्रश्न- 74. 2011 जनगणना के अनुसार, हरियाणा में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है?
(a) मेवात
(b) फतेहाबाद
(c) पलवल
(d) सिरसा
प्रश्न- 75. हरियाणा के प्रथम महिला विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) कल्पना चावला
(b) स्वामी श्रद्धानन्द
(c) भगत फूलसिंह
(d) स्वामी दयानन्द
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)