Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 46. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य कर दी गई है?
(a) हेपेटाइटिस-ए
(b) हेपेटाइटिस-बी
(c) हेपेटाइटिस-सी
(d) हेपेटाइटिस-डी
प्रश्न- 47. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1997
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1966
(d) वर्ष 1970
प्रश्न- 48. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किस वर्ष ‘सेमेस्टर–प्रणाली’ को लागू किया गया?
(a) वर्ष 2008-09
(b) वर्ष 2006-07
(c) वर्ष 2003-04
(d) वर्ष 2005-06
प्रश्न- 49. ‘हरियाणा स्कूल शिक्षण बोर्ड’ को वर्ष 1981 में कहाँ स्थानान्तरित किया गया?
(a) सोनीपत में
(b) चण्डीगढ़ में
(c) भिवानी में
(d) रोहतक में
प्रश्न- 50. हरियाणा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का निदेशालय कहाँ स्थित है?
(a) करनाल
(b) अम्बाला
(c) पंचकुला
(d) भिवानी
प्रश्न- 51. हरियाणा में प्रत्येक जिले में एक मॉडल स्कूल की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1906
(b) वर्ष 1907
(c) वर्ष 1908
(d) वर्ष 1909
प्रश्न- 52. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ हरियाणा में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) स्कूलों की संख्या कितनी थी?
(a) 8743
(b) 9056
(c) 7184
(d) 8233
प्रश्न- 53. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 1987 में पहली बार किस परीक्षा का आयोजन कराया गया?
(a) 8वीं
(b) 10वीं
(c) 6वीं
(d) 12वीं
प्रश्न- 54. हरियाणा का सबसे शिक्षित शहर कौन सा है?
(a) गुरुग्राम
(b) पटियाला
(c) चण्डीगढ़
(d) फरीदाबाद
प्रश्न- 55. ‘बी० डी० शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) करनाल
(b) गुड़गाँव
(c) रेवाड़ी
(d) रोहतक
प्रश्न- 56. हरियाणा के रोहतक में ‘बी डी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 2010
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2011
प्रश्न- 57. हरियाणा में ‘दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ कहाँ स्थित है?
(a) फरीदाबाद
(b) जीन्द
(c) मुरथल
(d) करनाल
प्रश्न- 58. ‘राष्ट्रीय ब्रेन अनुसन्धान केन्द्र’ हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) नैनवाल में
(b) सोहना में
(c) झज्जर में
(d) सोनीपत में
प्रश्न- 59. हरियाणा के नैनवाल (मानेसर-गुरुग्राम) में ‘राष्ट्रीय ब्रेन अनुसन्धान केन्द्र’ की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1977
(b) वर्ष 1997
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 1987
प्रश्न- 60. ‘सॉफ्ट स्किल योजना’ हरियाणा में कब आरम्भ की गई?
(a) वर्ष 2003-04
(b) वर्ष 2004-05
(c) वर्ष 2005-06
(d) वर्ष 2006-07
For Haryana GK Mock Tests – Click Here
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)