Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)
प्रश्न- 136. निम्नलिखित में से सही कथनों का चयन कीजिए:
-
- NCC के अम्बाला एवं रोहतक ग्रुप मुख्यालय प्रदेश की लगभग 20 NCC बटालियन को क्रियान्वित करते हैं।
- हरियाणा सरकार ने स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए स्वच्छता अभियान स्कूलों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए हैं।
- आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार‚ राज्य में 68 अस्पताल‚ 133 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र‚ 537 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 2655 उप-स्वास्थ्य केन्द्र हैं।
- हरियाणा के भिवानी‚ पंचकुला एवं जीन्द में हरियाणा के मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।
(a) 1 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 137. हरियाणा के जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय एवं उनके स्थान को सुमेलित कीजिए।
सूची I सूची II
A.फतेहाबाद 1.तितरम
B.पलवल 2.खेड़ाखेड़ी
C.कैथल 3.गड़पुरी
D.जीन्द 4.खूँगाकोठी
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 4 1 2 3
(d) 3 4 2 1
Haryana GK MCQs on हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health in Haryana)