Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)
प्रश्न- 41. लाला लाजपत राय और सरदार अजीत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके माण्डले जेल में कब भेजा गया था?
(a) वर्ष 1907 में
(b) वर्ष 1904 में
(c) वर्ष 1902 में
(d) वर्ष 1906 में
प्रश्न- 42. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) सरदार बूटासिंह
(b) लाला उग्रसेन
(c) बाबू श्यामलाल
(d) पण्डित नेकीराम शर्मा
प्रश्न- 43. पंजाब प्रदेश में कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया?
(a) 12 जनवरी, 1932
(b) 10 दिसम्बर, 1932
(c) 15 अगस्त, 1935
(d) 26 जनवरी, 1932
प्रश्न- 44. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयन्ती कब मनाई गई थी?
(a) 18 अगस्त, 1930 को
(b) 30 जनवरी, 1935 को
(c) 28 दिसम्बर, 1935 को
(d) 10 दिसम्बर, 1936 को
प्रश्न- 45. आजाद हिन्द फौज से सम्बन्धित हरियाणा का वह शूरवीर कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?
(a) मेजर प्रताप सिंह
(b) मेजर सूरजमल
(c) दरबारा सिह
(d) भजनलाल
प्रश्न- 46. वर्ष 1988 में जीन्द प्रजामण्डल की नींव जीन्द की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?
(a) राजेन्द्र कुमार जैन ने
(b) साधुराम ने
(c) हंसराज रहबर ने
(d) नन्दकिशोर ने
प्रश्न- 47. गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
(a) 5 जनवरी, 1919 में
(b) 8 मई, 1920 में
(c) 8 अप्रैल, 1919 में
(d) 17 अप्रैल, 1921 में
प्रश्न- 48. सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
(a) झज्जर
(b) कैथल
(c) हिसार
(d) जीन्द
प्रश्न- 49. स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन से नेता रोहतक गए थे?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) मोहम्मद अली
(c) लाला लाजपत राय
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
प्रश्न- 50. वर्ष 1929-30 के दौरान अर्जुन लाल सेठी ने राज्य के किस जिले में कृषक और मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया?
(a) रोहतक
(b) अम्बाला
(c) पलवल
(d) करनाल
उत्तर- ( a)
प्रश्न- 51. ‘नवाब अमीनुद्दीन अहमद’ हिसार की किस रियासत का शासक था?
(a) जैयतसर
(b) लोहारु
(c) मरूणा
(d) मदाना
प्रश्न- 52. सिंहाणी गाँव (हरियाणा) में हो रहे शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर किसने गोली चलवाकर 22 लोगों की हत्या करवा दी?
(a) नवाब अमीनुद्दीन अहमद
(b) सिकन्दर हयात
(c) नवाब हसीनुद्दौला
(d) जनरल ओ डायर
प्रश्न- 53. वर्ष 1946 में गठित राष्ट्रीय सरकार में हरियाणा के कौन-से कांग्रेसी नेता शामिल थे?
(a) चौधरी छोटूराम
(b) अर्जुन लाल सेठी
(c) चौधरी लहरी सिंह
(d) चौधरी देवीलाल
प्रश्न- 54. निम्न में से राज्य के कौन-से नेता ने कांग्रेस के पाँचों सत्याग्रह में भाग लिया?
(a) पं० श्रीराम शर्मा
(b) लाला मुरलीधर
(c) राव तुलाराम
(d) बालमुकुन्द गुप्त
प्रश्न- 55. हरियाणा पर अंग्रेजों ने कब अधिकार किया?
(a) 1840 ई. में
(b) 1845 ई. में
(c) 1830 ई. में
(d) 1865 ई. में
प्रश्न- 56. “मुझे तो सम्पूर्ण भारत की भूमि चाहिए’ यह कथन किसका है?
(a) लोकमान्य तिलक का
(b) श्री राम शर्मा का
(c) छोटूराम का
(d) नेकी राम शर्मा का
प्रश्न- 57. वर्ष 1916 में छोटूराम द्वारा जाट गजट’ का सम्पादन कहाँ किया गया था?
(a) रोहतक
(b) पलवल
(c) गुड़गाँव
(d) चण्डीगढ़
प्रश्न- 58. मणिपुर में आजाद हिन्द फौज की तरफ से पहला झण्डा किसने फहराया था?
(a) मेजर सूरजमल
(b) मेजर ढिल्लो
(c) मेजर नेकचन्द
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 59. पंजाब राज्य कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया गया?
(a) 12 जनवरी, 1932
(b) 10 दिसम्बर, 1932
(c) 26 जनवरी, 1932
(d) 15 अगस्त, 1932
Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)