Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)
प्रश्न- 21. हिन्दी क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) फजल अली
(b) गोपीचन्द्र भार्गव
(c) बलवन्त तायल
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 22. सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आन्दोलन शुरू किया?
(a) वर्ष 1955
(b) वर्ष 1957
(c) वर्ष 1960
(d) वर्ष 1962
प्रश्न- 23. रोहतक में वैश्य उच्च विद्यालय की नींव महात्मा गाँधीजी द्वारा किस आन्दोलन के दौरान रखी गई?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) खिलाफत आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
प्रश्न- 24. सन् 1886 ई. में निम्न में से किसके प्रयास से अम्बाला में कांग्रेस की एक शाखा बनी?
(a) राय बहादुर मुरलीधर
(b) चूड़ामणि
(c) तुर्राबाज खाँ
(d) नेकीराम शर्मा
प्रश्न- 25. निम्न में से किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की शाखा खुल चुकी थी?
(a) वर्ष 1902
(b) वर्ष 1907
(c) वर्ष 1988
(d) वर्ष 1911
प्रश्न- 26. झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार क्या था?
(a) उर्दू साप्ताहिक पत्र
(b) उर्दू दैनिक पत्र
(c) हिन्दी मासिक पत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 27. निम्न में से किसके विरोधस्वरूप बालमुकुन्द गुप्त द्वारा शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिख गया?
(a) मॉण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
(b) मार्ले-मिण्टो सुधार
(c) सेडिशन कमेटी
(d) रॉलेट एक्ट
प्रश्न- 28. हरियाणा में आरम्भिक क्रान्तिकारी गतिविधियों का केन्द्र था?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) अम्बाला
(d) हिसार
प्रश्न- 29. साइमन कमीशन के विरोध में राज्य की किस नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित किया?
(a) जीन्द नगरपालिका
(b) झज्जर नगरपालिका
(c) भिवानी नगरपालिका
(d) अम्बाला नगरपालिका
प्रश्न- 30. कांग्रेस के दूसरे 1886 ई.के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) पं. दीनदयाल शर्मा
(b) लाला मुरलीधर
(c) बालमुकुन्द गुप्त
(d) ये सभी
प्रश्न- 31. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना र राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र बनाया था?
(a) हिसार
(b) सोनीपत
(c) गुड़गाँव
(d) नूह
प्रश्न- 32. 1888 ई. में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?
(a) लाला सुल्तान सिंह
(b) बलदेव सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) बेनीसिंह
प्रश्न- 33. 8 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?
(a) कैथल
(b) पलवल
(c) गुहला
(d) अम्बाला
प्रश्न- 34. रोहतक में पं. रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आन्दोलन को कार्यरूप देने का निर्णय लिया गया था?
(a) जनवरी, 1919 में
(b) नवम्बर, 1919 में
(c) नवम्बर, 1920 में
(d) सितम्बर, 1921 में
प्रश्न- 35. हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
(a) जमींदारी लीग
(b) जमींदारी प्रथा
(c) हिन्दू-मुस्लिम
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 36. वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरू किया था?
(a) हिन्दू गजट
(b) सिख गजट
(c) जाट गजट
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 37. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(a) वर्ष 1919 में
(b) वर्ष 1921 में
(c) वर्ष 1922 में
(d) वर्ष 1923 में
प्रश्न- 38. महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे?
(a) 10 जनवरी, 1919 को
(b) 8 अक्टूबर, 1920 को
(c) 1 अक्टूबर, 1920 को
(d) 18 मार्च, 1920 को
प्रश्न- 39. अम्बाला मण्डल की डिविजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गाँधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई थी?
(a) मार्च, 1918 में
(b) जून, 1920 में
(c) अक्टूबर, 1919 में
(d) अक्टूबर, 1920 में
प्रश्न- 40. सन् 1892 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) लाला मुरलीधर
(c) लाला लाजपत राय
(d) पं. दीनदयाल शर्मा
For Haryana GK Mock Tests – Click Here
Haryana GK MCQs on हरियाणा में राष्ट्रीय आंदोलन (National Movements in Haryana)