Haryana GK MCQs on हरियाणा के मेले और त्यौहार (Festivals in Haryana)
प्रश्न- 41. हरियाणा में ‘कलन्दर की मजार का मेला’ कहाँ प्रसिद्ध है?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) कैथल
प्रश्न- 42. हरियाणा में ‘बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता हैं?
(a) रोहतक
(b) रेवाड़ी
(c) कैथल
(d) पानीपत
प्रश्न- 43. धारूहेड़ा में ‘बाबा पीर का मेला’ किस माह में आयोजित किया जाता है?
(a) चैत्र कृष्ण पक्ष चौदस
(b) भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी
(c) चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी
(d) भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया
प्रश्न- 44. सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी/मार्च) को निम्न में से किस मेले का आयोजन होता है?
(a) सतकुम्भा मेला
(b) बाबा शमकशाह मेला
(c) साँझी मेला
(d) देवी मेला
प्रश्न- 45. फरीदाबाद जिले के अलावलपुर नामक स्थान पर स्थित ‘बाबा उदासनाथ की समाधि पर मेला’ कब लगता है?
(a) भादों सुदी नवमी को
(b) चैत्र बदी दूज को
(c) लगते फाल्गुन वदी चौदस को
(d) फाल्गुन बदी अमावस्या को
प्रश्न- 46. निम्न में से किस स्थान पर रक्षाबन्धन के दिन भिवानी में ‘बाबा खेड़ेवाले’ का मेला लगता है?
(a) नौरंगाबाद
(b) खरक कलाँ
(c) सिवनी
(d) नरवाना
प्रश्न- 47. गुड़गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला; चैत्र व आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को लगता है?
(a) बुद्धो माता का मेला
(b) शिवजी का मेला
(c) शीतला माता का मेला
(d) मेला बाबा बूढ़े का
प्रश्न- 48. शिवजी के जन्म के उपलक्ष पर ‘शिव चौरस का मेला’ हरियाणा में कहाँ लगता है?
(a) मैरोली
(b) होडल
(c) बहीन
(d) बांस
प्रश्न- 49. हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध ‘भूतेश्वर मन्दिर’ हैं?
(a) फरीदाबाद
(b) जीन्द
(c) रोहतक
(d) झज्जर
प्रश्न- 50. जगाधरी के समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस मेले का आयोजन किया जाता है?
(a) आदिबद्री मेला
(b) मेला काली माई
(c) कपाल मोचन मेला
(d) पंचमुखी मेला
प्रश्न- 51. जीन्द के खरक रामजी नामक स्थान पर होली के दिन निम्न में से कौन-सा मेला आयोजित किया जाता है?
(a) माता का मेला
(b) बाबा भालूनाथ मेला
(c) सच्चा सौदा मेला
(d) नाग देवता मेला
प्रश्न- 52. सोनीपत में किस स्थान पर फाल्गुन सुदी नवमी (फरवरी/मार्च) में ‘डेरा नग्न बालकनाथ का मेला’ लगता है?
(a) बेगा
(b) मेहरीपुर
(c) रभड़ा
(d) चुलकाना
प्रश्न- 53. राज्य के लाखन माजरा नामक स्थान पर ‘मंजी साहब का गुरुद्वारा’ स्थित है। यहाँ पर निम्न में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है?
(a) मेला सत्वा तीज
(b) बावन द्वादशी
(c) मोहोला हल्ला त्यौहार
(d) माणु मेला
प्रश्न- 54. गुड़गाँव जिले के इस्लामपुर नामक स्थान पर भादो मास के नौवें दिन कौन-सा मेला लगता है?
(a) गोगा नवमी
(b) नागपूजा
(c) यमुना स्नान
(d) शिव मेला
प्रश्न- 55. ‘बाबा मस्तनाथ का मेला’ रोहतक जिले के किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
(a) बोहर के मठ
(b) मदाना के मठ
(c) दुबलधन के मठ
(d) साधी के मठ
प्रश्न- 56. पानीपत के पाथरी नामक स्थान पर चैत्र व आषाढ़ माह में प्रत्येक बुधवार को निम्न में से कौन-सा मेला लगता है?
(a) पाथरी माता का मेला
(b) मेला देहाती
(c) शिव मेला
(d) माता का मेला