skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा के मेले और त्यौहार (Festivals In Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा के मेले और त्यौहार (Festivals in Haryana)

प्रश्न- 21.  हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?

(a) राजपूत

(b) अग्रवंशीय शूद्र

(c) अग्रवंशीय वैश्य

(d) मलाह

सही उत्तर
Option (c) अग्रवंशीय वैश्य

प्रश्न- 22.  आश्विन माह में ‘नवरात्रों का मेला’ हिसार के किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?

(a) सीसवाल

(b) किरमारा

(c) बनभोरी

(d) हाटगाँव

सही उत्तर
Option (c) बनभोरी

प्रश्न- 23.  ‘हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला’ कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) जीन्द, श्रावण में

(b) हिसार, भाद्रपद में

(c) कासन, कार्तिक में

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) जीन्द, श्रावण में

प्रश्न- 24.  ‘बिलसर का मेला’ हरियाणा में कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) आलदूकी (गुड़गाँव)

(b) सिंहपुरा (जीन्द)

(c) धमतान (जीन्द)

(d) हंसलैडर (जीन्द)

सही उत्तर
Option (d) हंसलैडर (जीन्द)

प्रश्न- 25.  हरियाणा के सिंहपुरा में आयोजित ‘सच्चा सौदा मेला’ किसकी स्मृति में आयोजित किया जाता है?

(a) खेड़ेवाले बाबा की

(b) तेगबहादुर की

(c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (b) तेगबहादुर की

प्रश्न- 26.  निम्न में से कौन-सा मेला हिन्दू-सिख एकता का प्रतीक है?

(a) जन्माष्टमी का मेला

(b) नवरात्रि का मेला

(c) धमतान साहिब मेला

(d) बिलसर का मेला

सही उत्तर
Option (c) धमतान साहिब मेला

प्रश्न- 27.  जीन्द जिले में ‘रामराय-हृद का मेला’ किन दो माह में आयोजित किया जाता है?

(a) श्रावण तथा भाद्रपद की नवमी

(b) बैसाख तथा कार्तिक की पूर्णमासी

(c) श्रावण तथा बैसाख की अमावस्या

(d) भाद्रपद तथा चैत्र की दशमी

सही उत्तर
Option (b) बैसाख तथा कार्तिक की पूर्णमासी

प्रश्न- 28.  भाद्रपद की पंचमी को जीन्द के घोघडिया में कौन-सा मेला आयोजित किया जाता है?

(a) नागदेव मेला

(b) पेहोवा मेला

(c) मारकण्डा मेला

(d) काली माई का मेला

सही उत्तर
Option (a) नागदेव मेला

प्रश्न- 29.  निम्न में से कौन-सा मेला करनाल में आयोजित किया जाता है?

(a) धमतान साहिब का मेला

(b) पंख देवी का मेला

(c) श्यामजी का मेला

(d) वसन्त पंचमी का मेला

सही उत्तर
Option (b) पंख देवी का मेला

प्रश्न- 30.  निम्न में से कौन-सा मेला करनाल में प्रतिमाह आयोजित किया जाता है?

(a) पाण्डु का मेला

(b) पराशर का मेला

(c) गोगापीर का मेला

(d) भदोही का मेला

सही उत्तर
Option (a) पाण्डु का मेला

प्रश्न- 31.  हरियाणा के अमरपुर (करनाल) में धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला कब आयोजित किया जाता है?

(a) अप्रैल में

(b) दिसम्बर में

(c) जनवरी में

(d) सितम्बर में

सही उत्तर
Option (d) सितम्बर में

प्रश्न- 32.  फल्गु के मेले का आयोजन कैथल में किस माह में आयोजित किया जाता है?

(a) चैत्र

(b) बैसाख

(c) फाल्गुन

(d) आश्विन

सही उत्तर
Option (d) आश्विन

प्रश्न- 33.  कैथल का ‘वामन द्वादशी का मेला’ किसकी स्मृति में आयोजित किया जाता है?

(a) श्रीकृष्ण

(b) महर्षि दयानन्द

(c) भगवान वामन अवतार

(d) महर्षि च्यवन

सही उत्तर
Option (c) भगवान वामन अवतार

प्रश्न- 34.  हरियाणा में ‘पुण्डरक का मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) रोहतक

(b) कैथल

(c) करनाल

(d) कुरुक्षेत्र

सही उत्तर
Option (b) कैथल

प्रश्न- 35.  हरियाणा में ‘सूर्यग्रहण स्नान मेला’ किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?

(a) हिसार

(b) चण्डीगढ़

(c) कुरुक्षेत्र

(d) गुड़गाँव

सही उत्तर
Option (c) कुरुक्षेत्र

प्रश्न- 36.  ‘मारकण्डा का प्रसिद्ध मेला’ किसकी स्मृति में आयोजित किया जाता है?

(a) मारकण्डेय ऋषि

(b) बाबा लुदाना

(c) महर्षि व्यास

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) मारकण्डेय ऋषि

प्रश्न- 37.  कुरुक्षेत्र के लाडवा नामक स्थान पर किस मेले का आयोजन किया जाता है?

(a) देवी का मेला

(b) भगवान बुद्ध का मेला

(c) बैसाखी मेला

(d) महावीर जयन्ती मेला

सही उत्तर
Option (d) महावीर जयन्ती मेला

प्रश्न- 38.  महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?

(a) ढोसी का मेला

(b) हनुमानजी का मेला

(c) सरोहटी का मेला

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) ढोसी का मेला

प्रश्न- 39.  बाबा केसरिया की स्मृति में महेन्द्रगढ़ में किस स्थान पर मेला आयोजित किया जाता है?

(a) नारनौल

(b) पुण्डरी

(c) कुशवहरा

(d) ढोसी पहाड़ी

सही उत्तर
Option (c) कुशवहरा

प्रश्न- 40.  निम्न में से किस मेले से छोटे बच्चों को खसरा व चेचक के ठीक होने की मान्यता जुड़ी है?

(a) माता का मेला (पानीपत)

(b) शिवजी का मेला (महेन्द्रगढ़)

(c) काली माई का मेला (पंचकुला)

(d) मेला देहाती (कैथल)

सही उत्तर
Option (a) माता का मेला (पानीपत)

Haryana GK MCQs on हरियाणा के मेले और त्यौहार (Festivals in Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved