Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्राचीन इतिहास के स्त्रोत
प्रश्न 21. किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
(a) मत्स्य पुराण
(b) वामन पुराण
(c) वायु पुराण
(d) विष्णु पुराण
प्रश्न 22. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
(a) मेघदूत
(b) हर्षचरित
(c) मालविकाग्निमित्रम्
(d) राजतरंगिणी
प्रश्न 23. किस पुस्तक में पुष्यभूति वंश की अति प्रशंसा की गई है?
(a) हर्षचरित
(b) स्वप्नवासवदत्तम्
(c) राजतरंगिणी
(d) मेघदूत
प्रश्न 24. किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
(a) गउडवहो
(b) राजतरंगिणी
(c) हर्षचरित
(d) ह्वेनसांग की पुस्तक सी यू की
प्रश्न 25. निम्न में से किस अभिलेख में संगीत के सात स्वरों का अंकन है?
(a) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख में
(b) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में
(c) टोपरा के अभिलेख में
(d) पेहोवा से प्राप्त अभिलेख में
प्रश्न 26. निम्न में से किस ग्रन्थ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
(a) दिव्यावदान
(b) मज्झिमनिकाय
(c) नकुल दिग्विजय
(d) कथाकोश
प्रश्न 27. किस हड़प्पाकालीन स्थल (राज्य के) से चपटी कुल्हाड़ी व उल्टे ‘वी’ (∧) आकार के बाणाग्र प्राप्त हुए हैं?
(a) राखीगढ़ी
(b) बनावली
(c) भगवानपुर
(d) कुणाल
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्राचीन इतिहास के स्त्रोत