Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्राचीन इतिहास के स्त्रोत
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्राचीन इतिहास के स्त्रोत, are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic: Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्राचीन इतिहास के स्त्रोत.
प्रश्न 1. कहाँ से प्राप्त सिक्कों से पता चलता है कि प्राचीन काल में हिसार क्षेत्र में अग्र’ गणराज्य था?
(a) बरवाला
(b) अग्रोहा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
(a) अग्र गणराज्य
(b) कुणिन्द गणराज्य
(c) अर्जुनायन गणराज्य
(d) यौधेय गणराज्य
प्रश्न 3. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
(a) यौधेय गणराज्य
(b) अग्र गणराज्य
(c) अर्जुनायन गणराज्य
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4. हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है, जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह हैं। उक्त स्थल कौन-सा है?
(a) राखीगढ़ी
(b) मीताथल
(c) गणेश
(d) बनावली
प्रश्न 5. हरियाणा में विचित्र आकार की ईंटें किस सैन्धव स्थल से प्राप्त हुई?
(a) बनावली
(b) गणेश
(c) दौलतपुर
(d) राखीगढ़ी
प्रश्न 6. सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) जीन्द
(c) बल्लभगढ़
(d) नारनौल
प्रश्न 7. किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तीर के निवासी थे?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) महाभारत
(c) जैमिनीय ब्राह्मण
(d) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त
प्रश्न 8. महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
(a) रोहतक, सिरसा
(b) मेवात, पंचकुला
(c) यमुनानगर, पलवल
(d) ये सभी
प्रश्न 9. कौन-सा प्राचीन स्थल फतेहाबाद जिले में है?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़ी
(c) नौरंगाबाद
(d) अग्रोहा
प्रश्न 10. निम्न में से कौन-सा हरियाणा का ज्ञात प्रथम प्रादेशिक नाम था?
(a) आर्यावर्त
(b) ब्रह्मावर्त
(c) ढिल्लिक
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11. किस स्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रूप में मिलता है?
(a) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
(b) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
(c) चन्दबरदाई कृत् पृथ्वीराजरासो
(d) ह्वेनसांग कृत सी यू की
प्रश्न 12. निम्न में से किसका/किनका बौद्ध ग्रन्थ दिव्यावदान में उल्लेख है?
(a) रोहतक
(b) अग्रोहा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) पानीपत
प्रश्न 13. प्राचीन काल में हरियाणा में निम्नलिखित में से किस नदी का प्रवाह नहीं था?
(a) यमुना नदी
(b) घग्घर नदी
(c) कृष्णावती नदी
(d) घाघरा नदी
प्रश्न 14. हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) भिवानी
(d) बहादुरगढ़
प्रश्न 15. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
(a) सीसवाल
(b) बनावली
(c) राखीगढ़ी
(d) मीताथल
प्रश्न 16. किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
(a) अष्टाध्यायी
(b) मत्स्य पुराण
(c) महाभारत
(d) रामायण
प्रश्न 17. निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
(a) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
(b) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(c) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 18. हरियाणा के किस स्थान से कुषाणकालीन सोने व चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) हाँसी
(b) मीताथल
(c) रोहतक
(d) सिरसा
प्रश्न 19. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में बारह खड़ी की लिखाई का सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख कौन सा है?
(a) धुन से प्राप्त अभिलेख
(b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
(c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख
प्रश्न 20. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
(b) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण करुओं से मिला
(c) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
(d) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे