Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रमुख उद्योग (Famous Industries in Haryana)
Que- 46. हरियाणा का ‘जगाधरी शहर’ निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) हवाई अड्डा
(b) पशु रोग निदान संस्थान
(c) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसन्धान संस्थान
(d) रेल कार्यशाला
Que- 47. हरियाणा विशेष आर्थिक (sez) क्षेत्र एक्ट कब से लागू हुआ था?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2009
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Que- 48. हरियाणा में “नई औद्योगिक नीति” कब घोषित की गई?
(a) 6 जून, 2005
(b) 8 जून, 2005
(c) 6 जून, 2003
(d) 8 जून, 2003
Que- 49. “हरियाणा डिस्टलरी” की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) पानीपत
(b) महेन्द्रगढ़
(c) यमुनानगर
(d) पंचकुला
Que- 50. हरियाणा के किस स्थान में ‘मारुति कार निर्माण उद्योग’ स्थापित है?
(a) गुड़गाँव
(b) अम्बाला
(c) फरीदाबाद
(d) हिसार
Que- 51. हरियाणा के गुड़गाँव में निम्न में से किसकी स्थापना हुई है या की जा रही है?
(a) साइबर सिटी
(b) मेडिसिटी
(c) बायोटेक पार्क
(d) ये सभी
Que- 52. निम्नलिखित में से फरीदाबाद में किस उद्योग का विकास नहीं हुआ है?
(a) मारुति उद्योग
(b) ट्रैक्टर उद्योग
(c) राजदूत मोटरसाइकिल उद्योग
(d) रेफ्रिजरेटर उद्योग
Que- 53. हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
(a) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
(b) उदार औद्योगिक नीति
(c) दिल्ली से नजदीकी
(d) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Que- 54. गुड़गाँव में उद्योगों के विकास से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कृषि उपकरण, पावरलूम व टेक्सटाइल यहाँ के प्रमुख उद्योग हैं।
(b) यहाँ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है।
(c) यहाँ इलेक्ट्रॉनिक नगर नामक एक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जा रही है।
(d) यहाँ पर हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड का सहायक औद्योगिक केन्द्र स्थित है।
Que- 55. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा उद्योग पानीपत में स्थित नहीं है?
(a) नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड
(b) तेलशोधक कारखाना
(c) कैप्टिव विद्युत संयन्त्र ण
(d) टिम्बर मार्केट
Que- 56. हरियाणा राज्य में “इलेक्ट्रॉनिक नगर” नामक कॉम्प्लेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) गुड़गाँव
(b) फरीदाबाद
(c) पानीपत
(d) करनाल
Que- 57. जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद, सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1976-77
(b) वर्ष 1984-85
(c) वर्ष 1991-92
(d) वर्ष 1994-95
Que- 58. हरियाणा के बल्लभगढ़ में “गुडईयर कम्पनी” द्वारा किस वस्तु का निर्माण किया जा रहा है?
(a) टायर
(b) कार
(c) सिलाई मशीन
(d) सीमेण्ट
Que- 59. हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले का ‘एटलस साइकिल उद्योग’ विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
Que- 60. हरियाणा राज्य की “नई औद्योगिक नीति, 2011” में निम्न में से कौन से स्थान पर औद्योगिक टाउनशिप खोलने की घोषणा की गई थी?
(a) यमुनानगर तथा करनाल में
(b) रेवाड़ी तथा पलवल में
(c) सोनीपत तथा जीन्द में
(d) फरीदाबाद तथा खरखौदा में
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रमुख उद्योग (Famous Industries in Haryana)