Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रमुख उद्योग (Famous Industries in Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रमुख उद्योग (Famous Industries in Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
Que- 1. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जा रहा है?
(a) अग्रोहा
(b) मानेसर
(c) राई
(d) कुण्डली
Que- 2. हरियाणा का कौन-सा जिला भारतीय सेना हेतु गोला-बारूद रखने के बक्सों की 60% आपूर्ति करता है?
(a) यमुनानगर
(b) पानीपत
(c) रेवाड़
(d) करना
Que- 3. “एच एम टी फैक्ट्री” हरियाणा के पंचकूला जिले में किस स्थान पर स्थित है?
(a) पिंजौर
(b) कालका
(c) नारायणगढ़
(d) मोरनी
Que- 4. ‘बल्लारपुर पेपर मिल’ की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1940
(b) वर्ष 1929
(c) वर्ष 1935
(d) वर्ष 1943
Que- 5. ‘भूपिन्द्रा सीमेण्ट फैक्ट्री, सूरजपुर’ निम्न में से कहाँ स्थित है?
(a) फरीदाबाद
(b) सोनीपत
(c) पंचकूला
(d) पलवल
Que- 6. हरियाणा में साइकिल उद्योग के प्रमुख केन्द्र कौन-कौन से हैं?
(a) सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल व जीन्द
(b) गुड़गाँव, यमुनानगर व करनाल
(c) करनाल, रोहतक, पानीपत व हिसार
(d) उपरोक्त सभी
Que- 7. हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
(a) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(b) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(c) रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
Que- 8. “नई औद्योगिक नीति, 2011” में हरियाणा राज्य में कितने नए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाने की बात की गई थी?
(a) 20
(b) 25
(c) 15
(d) 12
Que- 9. हरियाणा के किस जिले में सात इण्डस्ट्रियल एस्टेट हैं?
(a) फरीदाबाद
(b) पानीपत
(c) गुड़गाँव
(d) भिवानी
Que- 10. ट्रैक्टर के कल-पुर्जी के निर्माण हेतु “हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड” का सहायक केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) पंचकुला
(c) अम्बाला
(d) जीन्द
Que- 11. ‘धारूहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल’ हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(a) सोनीपत
(b) पानीपत
(c) रेवाड़ी
(d) पलवल
Que- 12. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में निम्नलिखित में से कौन-सी फैक्टरी है?
(a) ट्रैक्टर
(b) रेफ्रिजरेटर
(c) रबड़ टायर
(d) ये सभी
Que- 13. कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा कहाँ ‘फूड पार्क’ स्थापित किए गए हैं?
(a) नरवाना
(b) साहा
(c) डबवाली
(d) ये सभी
Que- 14. पानीपत के ‘बाहौली क्षेत्र’ में किसका कारखाना स्थापित किया गया है?
(a) उर्वरक कारखाना
(b) चीनी कारखाना
(c) सीमेण्ट कारखाना
(d) तेलशोधक कारखाना
Que- 15. निम्न में से कौन-सा संस्थान हरियाणा के ‘कुण्डली’ में स्थापित किया जा रहा है?
(a) पेट्रो-केमिकल अनुसन्धान
(b) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्धन संस्थान
(c) राष्ट्रीय बॉक्सिग संस्थान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Haryana GK MCQs on हरियाणा के प्रमुख उद्योग (Famous Industries in Haryana)