Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
Que- 76. निम्न में से कौन-सा स्थापत्य बल्लभगढ़ में अवस्थित है?
(a) शहीदी स्मारक
(b) बीरबल का रंगमहल
(c) राजा नाहरसिंह का किला
(d) महम की बावड़ी
Que- 77. नारनौल के समीप ‘जलमहल’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(a) शाह कुली खान
(b) रुकनुद्दीन
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Que- 78. मध्यकालीन हरियाणा में चर्चित ‘कोस मीनार’ निम्न में से क्या था?
(a) दूरी बताने वाले मील पत्थर
(b) रोहतक का पुराना किला
(c) हाँसी का हौज खास महल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Que- 79. कैक्टस गार्डन, जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, हरियाणा राज्य में कहाँ अवस्थित है?
(a) पंचकुला
(b) कैथल
(c) फरीदाबाद
(d) गुड़गाँव
Que- 80. यादवेन्द्र उद्यान, जिसे ‘उत्तरी भारत का नन्द वन’ कहा जाता है, हरियाणा राज्य के किस स्थान पर अवस्थित है?
(a) नौरंग
(b) उच्छाना
(c) माधोगढ़
(d) पिंजौर
Que- 81. ‘ताजेवाला पर्यटन केन्द्र’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?
(a) यमुनानगर
(b) पंचकुला
(c) गुड़गाँव
(d) पानीपत
Que- 82. निम्न में से हरियाणा राज्य (नरवाना में स्थित) का कौन-सा ऐतिहासिक स्थल गुरु तेगबहादुर से सम्बन्धित है?
(a) धमतान साहिब
(b) गुरुद्वारा छठी पादशाही
(c) पाण्डु-पिण्डारा
(d) हटकेश्वर
Que- 83. महाभारत काल में, हरियाणा राज्य के किस स्थान (जिले) पर श्रीकृष्ण द्वारा युधिष्ठिर के हाथों से ‘नौ कुण्डों’ की स्थापना करवाई गई थी?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) कैथल
(c) हिसार
(d) रोहतक
Que- 84. निम्न में से हरियाणा राज्य के किस तीर्थ स्थल पर भगवान ब्रह्मा की उत्पत्ति होने की ‘किंवदन्ती’ सम्बन्धित है?
(a) कमलनाथ तीर्थ
(b) मारकण्डेय तीर्थ
(c) सन्निहित तीर्थ
(d) हंसलैडर
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल