Skip to content
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल- sukrajclasses.com

Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल

  • sukrajclasses.com

Que- 76.  निम्न में से कौन-सा स्थापत्य बल्लभगढ़ में अवस्थित है?

(a) शहीदी स्मारक

(b) बीरबल का रंगमहल

(c) राजा नाहरसिंह का किला

(d) महम की बावड़ी

सही उत्तर
Option (c) राजा नाहरसिंह का किला

Que- 77.  नारनौल के समीप ‘जलमहल’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?

(a) शाह कुली खान

(b) रुकनुद्दीन

(c) इल्तुतमिश

(d) बलबन 

सही उत्तर
Option (a) शाह कुली खान

Que- 78.  मध्यकालीन हरियाणा में चर्चित ‘कोस मीनार’ निम्न में से क्या था?

(a) दूरी बताने वाले मील पत्थर

(b) रोहतक का पुराना किला

(c) हाँसी का हौज खास महल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) दूरी बताने वाले मील पत्थर

Que- 79.  कैक्टस गार्डन, जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, हरियाणा राज्य में कहाँ अवस्थित है?

(a) पंचकुला

(b) कैथल

(c) फरीदाबाद

(d) गुड़गाँव

सही उत्तर
Option(a) पंचकुला

Que- 80.  यादवेन्द्र उद्यान, जिसे ‘उत्तरी भारत का नन्द वन’ कहा जाता है, हरियाणा राज्य के किस स्थान पर अवस्थित है?

(a) नौरंग 

(b) उच्छाना

(c) माधोगढ़

(d) पिंजौर

सही उत्तर
Option (d) पिंजौर

Que- 81.  ‘ताजेवाला पर्यटन केन्द्र’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?

(a) यमुनानगर

(b) पंचकुला

(c) गुड़गाँव

(d) पानीपत

सही उत्तर
Option (a) यमुनानगर

Que- 82.  निम्न में से हरियाणा राज्य (नरवाना में स्थित) का कौन-सा ऐतिहासिक स्थल गुरु तेगबहादुर से सम्बन्धित है?

(a) धमतान साहिब

(b) गुरुद्वारा छठी पादशाही

(c) पाण्डु-पिण्डारा

(d) हटकेश्वर

सही उत्तर
Option (a) धमतान साहिब

Que- 83.  महाभारत काल में, हरियाणा राज्य के किस स्थान (जिले) पर श्रीकृष्ण द्वारा युधिष्ठिर के हाथों से ‘नौ कुण्डों’ की स्थापना करवाई गई थी?

(a) कुरुक्षेत्र

(b) कैथल

(c) हिसार

(d) रोहतक

सही उत्तर
Option (b) कैथल

Que- 84.  निम्न में से हरियाणा राज्य के किस तीर्थ स्थल पर भगवान ब्रह्मा की उत्पत्ति होने की ‘किंवदन्ती’ सम्बन्धित है?

(a) कमलनाथ तीर्थ

(b) मारकण्डेय तीर्थ

(c) सन्निहित तीर्थ

(d) हंसलैडर

सही उत्तर
Option (a) कमलनाथ तीर्थ

Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

sukrajclasses.com

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved