Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
Que- 46. हरियाणा में ‘इब्राहिम लोदी का मकबरा’ कहाँ अवस्थित है?
(a) गुड़गाँव
(b) पानीपत
(c) जीन्द
(d) फरीदाबाद
Que- 47. ‘चीनी यात्री ह्वेनसांग’ ने किस नगर के सम्बन्ध में लिखा है?
(a) थानेसर
(b) अम्बाला
(c) सोनीपत
(d) हिसार
Que- 48. महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?
(a) दुजाना गाँव
(b) अमीन गाँव
(c) गुड़गाँव गाँव
(d) सॉपला गाँव
Que- 49. किस स्थान पर 1191 ई. व 1192 ई. में मोहम्मद गोरी व पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
(a) कुंजपुरा
(b) तरावड़ी
(c) सीही
(d) शरफाबाद
Que- 50. ‘रजिया बेगम का मकबरा’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?
(a) गुड़गाँव
(b) कैथल
(c) सोनीपत
(d) करनाल
Que- 51. ‘राजा नाहरसिंह का किला’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) बल्लभगढ़
(b) करनाल
(c) कैथल
(d) भिवानी
Que- 52. ‘बीरबल का रंगमहल’ हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) हिसार
(b) जीन्द
(c) रोहतक
(d) यमुनानगर
Que- 53. ‘माधोगढ़ का किला’ हरियाणा राज्य में कहाँ स्थित है?
(a) अम्बाला
(b) करनाल
(c) महेन्द्रगढ़
(d) झज्जर
Que- 54. ‘काला अम्ब’ नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?
(a) पानीपत
(b) जीन्द
(c) रोहतक
(d) नारनौल
Que- 55. ‘तावडू का किला’ हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(a) गोहाना
(b) सोहना
(c) जीन्द
(d) पानीपत
Que- 56. ‘गुर्जर-प्रतिहारकालीन अभिलेख’ हरियाणा में कहाँ से प्राप्त हुआ?
(a) पेहोवा
(b) करनाल
(c) मदाना
(d) बादली
Que- 57. ‘बूड़िया का रंगमहल’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?
(a) अम्बाला में
(b) सिरसा में
(c) भिवानी में
(d) रोहतक में
Que- 58. निम्न में से किसका निर्माण ‘बलबन’ द्वारा करवाया गया था?
(a) फरूखनगर का शीश महल
(b) बूड़िया का रंगमहल
(c) हॉसी का दुर्ग
(d) गोपालगिरी का दुर्ग
Que- 59. ‘गुजरी महल’ हरियाणा में कहाँ अवस्थित है?
(a) फतेहाबाद में
(b) अम्बाला में
(c) सिरसा में
(d) हिसार में
Que- 60. भरतपुर के राजा ‘सूरजमल’ द्वारा निम्न में से किसका निर्माण करवाया गया?
(a) होडल की सराय
(b) पलवल का तालाब
(c) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(d) कुंजपुरा का किला
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल