Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
Que- 1. भगवान श्रीकृष्ण ने किस स्थान पर अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था?
(a) पेहोवा तीर्थ
(b) मारकण्डेय तीर्थ
(c) ज्योतिसर सरोवर
(d) प्राची तीर्थ
Que- 2. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ‘ब्रह्म सरोवर’ का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
(a) राजा कुरु
(b) राजा भरत
(c) पाण्डव
(d) अशोक
Que- 3. प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर हरियाणा राज्य में कहाँ अवस्थित है?
(a) जीन्द
(b) महेन्द्रगढ़
(c) कुरुक्षेत्र
(d) सोनीपत
Que- 4. ‘मारकण्डेय तीर्थस्थल’ हरियाणा राज्य के किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
(b) कुरुक्षेत्र, यमुना
(c) फरीदाबाद, गंगा
(d) फरीदाबाद, सरस्वती
Que- 5. पौराणिक मान्यता के अनुसार भीष्म पितामह की माता ने किस स्थान पर स्नान कर अपने पापों से मुक्ति प्राप्त की?
(a) कमलनाथ तीर्थ
(b) सन्निहित तीर्थ
(c) प्राची तीर्थ
(d) ब्रह्म सरोवर
Que- 6. पौराणिक कथानुसार ‘राजा पृथु’ द्वारा अपने पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
(a) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
(b) कुबेर तीर्थ
(c) कमलनाथ तीर्थ
(d) ज्योतिसर तीर्थ न
Que- 7. ‘कमोधा’ नामक तीर्थ क्यों प्रसिद्ध है?
(a) ऋषि अगस्त की तपस्या
(b) गीता के उपदेश
(c) पाण्डवों के वनवास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Que- 8. कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्नियों के मन्दिर स्थित हैं?
(a) आपगा तीर्थ
(b) अनरक तीर्थ
(c) कुबेर तीर्थ
(d) कमोधा तीर्थ
Que- 9. भगवान श्री विष्णु का स्थायी निवास स्थान ‘सन्निहित तीर्थ स्थल’ किस जिले में अवस्थित है?
(a) कैथल
(b) पानीपत
(c) फरीदाबाद
(d) कुरुक्षेत्र
Que- 10. कुरुक्षेत्र का ज्योतिसर सरोवर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) सरस्वती
(c) यमुना
(d) सोन
Que- 11. ‘बाबा कमली वाले का डेरा’ कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(a) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानन्द
(b) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
(c) जीन्द, स्वामी योगेशानन्द
(d) कुरुक्षेत्र, स्वामी विशुद्धानन्द रे
Que- 12. गुरुद्वारा नौवीं पादशाही (कुरुक्षेत्र) किसकी स्मृति में बनवाया गया?
(a) गुरु गोविन्द साहब
(c) गुरु बालकनाथ
(b) गुरु तेगबहादुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Que- 13. महाभारत का युद्ध जीतने के बाद धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा किस कुएँ का निर्माण कराया गया?
(a) चन्द्रकूप
(b) सूर्यकूप
(c) अर्द्धचन्द्र कूप
(d) धातू कूप
Que- 14. निम्न में से कौन-सा तीर्थ रामायण एवं रावण से सम्बन्धित है?
(a) अन्नापूर्णा तीर्थ
(b) कालेश्वर तीर्थ
(c) आपगा तीर्थ
(d) नरकातारी तीर्थ
Que- 15. पौराणिक कथानुसार शरशैया पर पड़े भीष्म पितामह के लिए अर्जुन ने बाण से जलधारा निकाली थी?
(a) सोमगंगा
(b) कुरुगंगा
(c) बाणगंगा
(d) किशनगंगा
Haryana GK MCQs on हरियाणा के धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल