
Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana)
प्रश्न- 16. हरियाणा राज्य में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाया जाता है?
(a) पंचकुला में
(b) यमुनानगर में
(c) फरीदाबाद में
(d) गुड़गाँव में
प्रश्न- 17. हरियाणा राज्य में दिए गए जिलों में से सर्वाधिक झाड़ियाँ किस क्षेत्र में पाई जाती हैं?
(a) पंचकुला
(b) फतेहाबाद
(c) फरीदाबाद
(d) गुड़गाँव
प्रश्न- 18. लसूड़ा (लहसोडा) किस प्रकार के वन की विशेषता है?
(a) उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन
(b) शुष्क पतझड़ वन
(c) शुष्क मरुस्थलीय वन
(d) ढाक वन
प्रश्न- 19. ‘संजिया’ निम्नलिखित में से क्या है?
(a) पशु
(b) पक्षी
(c) वृक्ष
(d) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था
प्रश्न- 20. ‘कचनार’ निम्न में से किस प्रकार के वन की विशेषता है?
(a) शुष्क मरुस्थलीय वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय वन
(c) उष्णकटिबन्धीय वन
(d) शुष्क पतझड़ वन
प्रश्न- 21. निम्न में से कौन-सी संस्था पिंजौर में ‘गिद्ध संरक्षण केन्द्र’ को सहयोग नहीं दे रही है?
(a) रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड (यू के)
(b) जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लन्दन (यू के)
(c) एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ रशिया (यू के)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न- 22. ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे सम्बन्धित है?
(a) वृक्षारोपण से
(b) सिंचाई से
(c) घास उगाने से
(d) पार्कों के निर्माण से
प्रश्न- 23. ‘डीला’ निम्नलिखित में से क्या है?
(a) वृक्ष
(b) घास
(c) पार्क
(d) पक्षी
प्रश्न- 24. ‘वनस्पति वन योजना’ का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) वृक्षारोपण कार्यक्रम से
(b) सामाजिक वानिकी से
(c) औषधि वृक्षों के रोपण से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न- 25. हरियाणा में ‘वनस्पति वन योजना’ कब लागू की गई थी?
(a) 1 नवम्बर, 2000
(b) 1 नवम्बर, 2001
(c) 1 नवम्बर, 2002
(d) 1 नवम्बर, 2003
प्रश्न- 26. हरियाणा राज्य में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर झाड़ियाँ पाई जाती हैं?
(a) 151 वर्ग किमी
(b) 141 वर्ग किमी
(c) 161 वर्ग किमी
(d) 171 वर्ग किमी
प्रश्न- 27. हरियाणा राज्य के निम्नलिखित किन दो जिलों में अति सघन वन पाए जाते हैं?
(a) अम्बाला और भिवानी
(b) गुड़गाँव और जीन्द
(c) पंचकुला और यमुनानगर
(d) रेवाड़ी और रोहतक
प्रश्न- 28. अभिलिखित वन क्षेत्र के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वनों का विस्तार है?
(a) संरक्षित वन
(b) आरक्षित वन
(c) अवर्गीकृत वन
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न- 29. चैम्पियन एवं सेठ के अनुसार हरियाणा में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात
Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana)