skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा की वन सम्पदा (Forest In Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:

Note: हम यहाँ India State of Forest Report (ISFR)‚ 2021 के अनुसार प्रश्नोतरी प्रदान कर रहें हैं| यह रिपोर्ट हर दो वर्ष में तैयार की जाती है, जो कि अब 2023 में आएगी| चूंकि अधिकतर आकड़ें समान होते हैं, फिर भी आप इसे वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार Update कर लें|

Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana)

प्रश्न- 1.  राज्य वन नीति, 2006 से सम्बन्धित दिए कथनों में से कौन-सा सही है?

(a) वनों के अपक्षयन को रोकना

(b) लवणता प्रभावित क्षेत्रों का पुनरुद्धार

(c) औषधीय पौधों का संरक्षण एवं विकास

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
Option (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- 2. हरियाणा राज्य के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र पाया जाता है?

(a) गुड़गाँव

(b) भिवानी

(c) यमुनानगर

(d) पंचकुला

सही उत्तर
Option (d) पंचकुला

प्रश्न- 3. India State of Forest Report (ISFR)‚ 2021 के अनुसार हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन पाए जाते हैं?

(a) 2.53%

(b) 3.63%

(c) 4.53%

(d) 1.53%

सही उत्तर
Option (b) 3.63%

प्रश्न- 4.  मूढ़ों (कुर्सी जैसा) से सम्बन्धित कुटीर उद्योग में किस लकड़ी का प्रयोग बहुतायत में होता है?

(a) भुरट

(b) पीपा

(c) सरकण्डा

(d) कुरण्ड

सही उत्तर
Option (c) सरकण्डा

प्रश्न- 5.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार हरियाणा राज्य के कुल कितने क्षेत्र में वृक्षाच्छादन (TreeCover) है?

(a) 1,409 वर्ग किमी

(b) 1,425 वर्ग किमी

(c) 463 वर्ग किमी

(d) 1,594 वर्ग किमी

सही उत्तर
Option (b) 1,425 वर्ग किमी

नोट: यह पहले 2019 की रिपोर्ट में, 1565 वर्ग किमी था|

प्रश्न- 6.  आम और जामुन किस प्रकार के वन की विशेषता हैं?

(a) शुष्क पतझड़ वन

(b) उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन

(c) शुष्क मरुस्थलीय वन

(d) ढाक वन

सही उत्तर
Option (b) उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन

प्रश्न- 7.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार राज्य में सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाए जाते हैं?

(a) पानीपत में

(b) फतेहाबाद में

(c) सोनीपत में

(d) हिसार में

सही उत्तर
Option (b) फतेहाबाद में,

नोट: यह वहां के क्षेत्र का  कुल 0.73% है|

प्रश्न- 8.  हरियाणा में नॉन-बायोडिग्रेडेबल गारबेज (कण्ट्रोल) एक्ट कब लागू किया गया था?

(a) वर्ष 1996

(b) वर्ष 1997

(c) वर्ष 1998

(d) वर्ष 1999

सही उत्तर
Option (c) वर्ष 1998

प्रश्न- 9.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार हरियाणा राज्य में कुल कितने क्षेत्र में वन पाए जाते हैं?

(a) 1,522 वर्ग किमी

(b) 1,549 वर्ग किमी

(c) 1,603 वर्ग किमी

(d) 1,659 वर्ग किमी

सही उत्तर
Option (c) 1,603 वर्ग किमी

प्रश्न- 10.  हरियाणा में ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ नामक वृक्षारोपण की व्यापक योजना कब शुरू की गई?

(a) वर्ष 1985-86 में

(b) वर्ष 1990-91 में

(c) वर्ष 1986-87 में

(d) वर्ष 1989-90 में

सही उत्तर
Option (d) वर्ष 1989-90 में

प्रश्न- 11.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, हरियाणा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल के बाह्य वृक्षों (Trees outside Forests- TOF) में किस वृक्ष-प्रजति की अधिकता है?

(a) युकलिप्टुस एसपीपी (Eucalyptus spp)

(b) डालबर्गिया सिसो (Dalbergia sissoo)

(c) प्रोसोपिस सिनेरासिया (Prosopis Cinerasia)

(d) नीम (Azadirachta indica)

सही उत्तर
Option (a) युकलिप्टुस एसपीपी (Eucalyptus spp)

प्रश्न- 12.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, हरियाणा राज्य के शहरी क्षेत्रों में जंगल के बाह्य वृक्षों (Trees outside Forests- TOF) में किस वृक्ष-प्रजति की अधिकता है?

(a) युकलिप्टुस एसपीपी (Eucalyptus spp)

(b) डालबर्गिया सिसो (Dalbergia sissoo)

(c) प्रोसोपिस सिनेरासिया (Prosopis Cinerasia)

(d) नीम (Azadirachta indica)

सही उत्तर
Option (d) नीम (Azadirachta indica)

प्रश्न- 13.  हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?

(a) 3.61%

(b) 3.53%

(c) 3.80%

(d) 6.80%

सही उत्तर
Option (d) 6.80%

प्रश्न- 14.  इण्डिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2021 के अनुसार हरियाणा राज्य में कुल वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन क्षेत्र कितना है?

(a) 2,939 वर्ग किमी

(b) 3,028 वर्ग किमी में

(c) 1,409 वर्ग किमी

(d) 1,104 वर्ग किमी में

सही उत्तर
Option (b) 3,028 वर्ग किमी में

(Trees outside Forest = 1425 sq.KM and Forest Cover Area = 1603 sq. KM, Total = 3,028 sq.KM)

प्रश्न- 15.  दिए गए विकल्पों में से हरियाणा राज्य के किस जिले में झाड़ियाँ नहीं हैं या ना के बराबर हैं?

(a) भिवानी

(b) फरीदाबाद

(c) गुड़गाँव

(d) जीन्द

सही उत्तर
Option (d) जीन्द

Haryana GK MCQs on हरियाणा की वन सम्पदा (Forest in Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved