skip to Main Content
Haryana GK MCQs On हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil In Haryana)

Haryana GK MCQs on हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil in Haryana)

प्रश्न- 21.  हरियाणा का कौन सा जिला लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में शामिल नहीं है?

(a) झज्जर

(b) गुड़गाँव

(c) रेवाड़ी

(d) कुरुक्षेत्र

सही उत्तर
Option (d) कुरुक्षेत्र

प्रश्न- 22.  किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?

(a) हल्की मृदा

(b) अत्यन्त हल्की मृदा

(c) मध्यम मृदा

(d) सामान्य भारी मृदा

सही उत्तर
Option (b) अत्यन्त हल्की मृदा

प्रश्न- 23.  लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?

(a) रेह

(b) कल्लर

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न- 24.  डॉ. जसवीर सिंह ने कौन-सी मृदा को दो भागों में विभाजित किया है?

(a) अत्यन्त हल्की मृदा

(b) हल्की मृदा

(c) मध्यम मृदा

(d) भारी मृदा

सही उत्तर
Option (b) हल्की मृदा

प्रश्न- 25.  हरियाणा के किस भाग में अपेक्षाकृत बलुई दोमट मृदा पाई जाती है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) पूर्व-पश्चिम

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) उत्तर-पूर्व

सही उत्तर
Option (c) उत्तर-पश्चिम

प्रश्न- 26.  मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

सही उत्तर
Option (b) तीन

प्रश्न- 27.  हरियाणा मेंझिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?

(a) हल्की दोमट मृदा

(b) दोमट मृदा

(c) मोटी दोमट मृदा

(d) हल्की मृदा

सही उत्तर
Option (c) मोटी दोमट मृदा

प्रश्न- 28.  निम्नलिखित में से किस मृदा पर प्रतिवर्ष बाढ़ के कारण मृदा की नई परत जम जाती है?

(a) हल्की मृदा पर

(b) अत्यन्त हल्की मृदा पर

(c) सामान्यतः भारी मृदा पर

(d) मध्यम मृदा पर

सही उत्तर
Option (c) सामान्यतः भारी मृदा पर

प्रश्न- 29.  निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती है?

(a) थानेसर

(b) गुड़गाँव

(c) कैथल

(d) कुरुक्षेत्र

सही उत्तर
Option (a) थानेसर

प्रश्न- 30.  निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन सा जिला  ‘धूर व कल्लर’ प्रभावित है?

(a) सोनीपत

(b) फतेहाबाद

(c) हिसार

(d) ये सभी 

सही उत्तर
Option (d) ये सभी 

प्रश्न- 31.  हरियाणा में वृहत पैमाने पर मृदा अपरदन का क्या कारण है?

(a) जल

(b) वायु

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नही

सही उत्तर
Option (c) विकल्प ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न- 32.  वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?

(a) दक्षिण-पश्चिमी जिले

(b) पूर्व-पश्चिमी जिले

(c) दक्षिण-पूर्वी जिले

(d) उत्तर-पश्चिमी जिले

सही उत्तर
Option (a) दक्षिण-पश्चिमी जिले

प्रश्न- 33.  हरियाणा राज्य में पाई जाने वाली सामान्यतः भारी मृदा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इसे खादर के नाम से भी जाना जाता है।

(b) सिल्ट की अधिकता के कारण यह मृदा गुटकामयी हो गई है।

(c) इसमें जल धारण क्षमता अधिक होती है।

(d) सूखने के बाद इसमें जुताई का कार्य दुष्कर होता है।

सही उत्तर
Option (c) इसमें जल धारण क्षमता अधिक होती है।

प्रश्न- 34.  हरियाणा राज्य में मृदा की ‘रेह’ अथवा ‘कल्लर की समस्या का सबसे प्रमुख कारण क्या है?

(a) अति सिंचाई

(b) अति पशुचारण

(c) मृदा के अनुरूप फसल न लगाना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर
Option (a) अति सिंचाई

प्रश्न- 35.  हरियाणा राज्य में वायु अपरदन की समस्या मुख्यतः किस प्रकार की मृदा में है?

(a) अत्यन्त हल्की, हल्की व मध्यम मृदाओं में

(b) गिरिपादीय, भारी व मध्यम मृदाओं में

(c) केवल अत्यन्त हल्की मृदा में

(d) उपरोक्त सभी में

सही उत्तर
Option (a) अत्यन्त हल्की, हल्की व मध्यम मृदाओं में

प्रश्न- 36.  हरियाणा में अपनाए गए भूमि संरक्षण कार्यक्रम के/का मुख्य उद्देश्य क्या रहे हैं?

(a) बहुउद्देशीय समेकित उपागम के द्वारा भूमि कटाव को  रोकना।

(b) जलागम क्षेत्र में भूमि की क्षमता एवं नमी संरक्षण को बढ़ावा देना

(c) क्षारीय भूमि में सुधार करना

(d) उपरोक्त सभी

सही उत्तर
Option (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न- 37.  निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) अत्यन्त हल्की मृदा में चूने की मात्रा कम रहती है।

(b) अत्यन्त हल्की मृदा शुष्क प्रदेश की मृदा है।

(c) अत्यन्त हल्की मृदा में कण असंगठित होने के कारण वायु अपरदन होता है।

(d) अत्यन्त हल्की मृदा शीघ्र ही सूख जाती है।

सही उत्तर
Option (a) अत्यन्त हल्की मृदा में चूने की मात्रा कम रहती है।

Haryana GK MCQs on हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil in Haryana)

For Haryana GK Mock Tests – Click Here

Back To Top
error: Content is protected !! Copyrights Reserved