Haryana GK MCQs on हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil in Haryana)
Haryana GK MCQs on हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil in Haryana), are important questions for all competitive exams of Haryana i.e. HSSC and HCS. Many questions were asked in pervious year’s exams from this topic. Let’s start the topic:
(Soil in Haryana)
प्रश्न- 1. कौन-सी मृदा शुष्क भूमि कृषि के लिए उत्तम समझी जाती है?
(a) हल्की मृदा
(b) मध्यम मृदा
(c) भारी मृदा
(d) अत्यन्त हल्की मृदा
प्रश्न- 2. हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौन-सी मृदा पाई जाती है?
(a) दोमट मृदा
(b) बलुई मृदा
(c) चिकनी मृदा
(d) रेतीली मृदा
प्रश्न- 3. हरियाणा के किस जिले में ‘लाल चेस्टनट’ मृदा पाई जाती है?
(a) रोहतक
(b) सिरसा
(c) यमुनानगर
(d) भिवानी
प्रश्न- 4. हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(a) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
(b) पथरीली मृदा
(c) रेतीली मृदा
(d) बलुई दोमट मृदा
प्रश्न- 5. निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ‘कंघी’ कहा जाता है?
(a) शिवालिक की मृदाएँ
(b) गिरिपादीय मृदाएँ
(c) चट्टानी तल की मृदाएँ
(d) ये सभी
प्रश्न- 6. मृदा की उर्वरता में ह्रास का क्या कारण है?
(a) लवणता व क्षारीयता
(b) मृदा में नमी का अभाव
(c) मृदा अपरदन
(d) ये सभी
प्रश्न- 7. निम्न में से हरियाणा के किस जिले में रौसली मृदा पाई जाती है?
(a) झज्जर
(b) गुड़गाँव
(c) रेवाड़ी
(d) इन सभी में
प्रश्न- 8. हरियाणा राज्य में भूमि परीक्षण के लिए स्थापित प्रयोगशालाओं में जिंक, लोहा, मैंगनीज व ताँबा आदि सूक्ष्म तत्त्वों का विश्लेषण करने की सुविधा किन प्रयोगशालाओं में है?
(a) करनाल व जगाधरी
(b) अम्बाला व नरवाना
(c) गुड़गाँव
(d) इन सभी में
प्रश्न- 9. निम्न में से किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?
(a) लवणता व क्षारीयता
(b) मृदा में नमी का अभाव
(c) मृदा अपरदन
(d) ये सभी
प्रश्न- 10. गिरिपादीय मृदाओं को हरियाणा में कहाँ ‘घर’ कह के पुकारा जाता है?
(a) कालका
(b) महेन्द्रगढ़
(c) गुड़गाँव
(d) करनाल
प्रश्न- 11. भूमि संरक्षण कार्यक्रम का/के उद्देश्य क्या है?
(a) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
(b) कृषि जल प्रबन्धन में सुधार करना
(c) क्षारीय भूमि में सुधार करना है
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न- 12. हरियाणा में गिरिपादीय मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है?
(a) घर व कंघी
(b) रेह
(c) ऊसर
(d) कलर
प्रश्न- 13. हरियाणा का कौन-सा/से जिला लवणता से सबसे ज्यादा ग्रस्त है?
(a) पूर्वी हिसार
(b) उत्तर-पूर्वी भिवानी
(c) पश्चिमी रोहतक
(d) ये सभी
प्रश्न- 14. हरियाणा का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र किस समस्या से प्रभावित है?
(a) भूमि कटाव
(b) वायु कटाव
(c) क्षारीय समस्या
(d) लवणता व सेम की समस्या
प्रश्न- 15. बालुका स्तूपों की प्रधानता किस मृदा की विशेषता है?
(a) मध्यम मृदा
(b) हल्की मृदा
(c) अत्यन्त हल्की मृदा
(d) भारी मृदा
प्रश्न- 16. हरियाणा के किस भाग में हल्के भूरे रंग की रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं?
(a) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(b) उत्तर-पूर्वी भाग
(c) उत्तर-पश्चिमी भाग
(d) दक्षिण-पूर्वी भाग
प्रश्न- 17. किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
(a) हल्की मृदा
(b) मध्यम मृदा
(c) गिरिपादीय दोमट मृदा
(d) भारी दोमट मृदा
प्रश्न- 18. निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ के नाम से जाना जाता है?
(a) अत्यन्त हल्की मृदा
(b) सामान्यत: भारी मृदा
(c) मध्यम मृदा
(d) हल्की मृदा
प्रश्न- 19. किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
(a) मोटी दोमट मृदा
(b) बलुई दोमट मृदा
(c) हल्की दोमट मृदा
(d) दोमट मृदा
प्रश्न- 20. हरियाणा में भूमि परीक्षण का/के उद्देश्य क्या है?
(a) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
(b) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
(c) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
(d) उपरोक्त सभी
Haryana GK MCQs on हरियाणा की मिट्टी और उसके प्रकार (Soil in Haryana)