Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य
प्रश्न- 61. निम्न में से कौन-सा ग्रन्थ हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?
(a) सूर्यशतक
(b) गुरुकुल शतकम
(c) सत्यभाष्यम्
(d) सौरठ
प्रश्न- 62. निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?
(a) रामपत यादव
(b) उर्मि कृष्ण
(c) रमेशचन्द्र जैन
(d) मोहन चोपड़ा
प्रश्न- 63. ‘गाँव की ओर’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) अभिमन्यु अनन्त
(b) मधुकान्त
(c) रामचन्द्र
(d) श्रीधर
प्रश्न- 64. ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी है?
(a) चौरंगीनाथ
(b) मस्तनाथ
(c) सूरदास
(d) हर्षवर्द्धन
प्रश्न- 65. ‘शकुन विचार’ किसकी रचना है?
(a) आनन्दघन बहौतरी
(b) पुष्पदन्त
(c) श्रीधर
(d) नयामत सिंह
प्रश्न- 66. बाणभट्ट की प्रमुख रचना कौन-सी है?
(a) चण्डी शतक
(b) पार्वती परिणय
(c) हर्षचरित
(d) ये सभी
प्रश्न- 67. निम्न में से कौन हरियाणा के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?
(a) गोरखनाथ
(b) लखमीचन्द
(c) दीपचन्द
(d) अहमद बख्श थानेसरी
प्रश्न- 68. निम्न में से कौन हरियाणा राज्य के प्रमुख सांग रचनाकारों में शामिल नहीं हैं?
(a) लखमीचन्द
(b) ताऊ सांगी
(c) कवि शंकर लाल शुक्ल
(d) भगवती दास
प्रश्न- 69. ‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(a) निश्चल दास
(b) अशोक भाटिया
(c) रामकुमार आत्रेय
(d) बूचराज
प्रश्न- 70. चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
(a) नागानन्द
(b) त्रिलोक दर्पण
(c) वायु त्रिभुवनोपदेश
(d) स्वदेश दर्शन
प्रश्न- 71. ‘हरियाणा ग्रन्थ अकादमी’ की मासिक पत्रिका का क्या नाम है?
(a) हरिगन्धा
(b) हर्षबन्धुत्व
(c) पंचतत्त्व
(d) कथा समय तथा सप्त सिन्धु
प्रश्न- 72. निम्न में से कौन हरियाणा के राज्य कवि हैं?
(a) बालमुकुन्द गुप्त
(b) लख्मीचन्द
(c) उदयभानू हंस
(d) मेहर सिंह
प्रश्न- 73. ‘आजीवन साहित्य साधना’ सम्मान की राशि कितनी है?
(a) 10 लाख
(b) 1 लाख
(c) 2.50 लाख
(d) 5 लाख
प्रश्न- 74. राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी/हरियाणवी हास्य तथा व्यंग्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए कौन-सा सम्मान दिया जाता है?
(a) हरियाणा गौरव सम्मान
(b) आदित्य-अल्हड़ हास्य सम्मान
(c) लखमीचन्द सम्मान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न- 75. हरियाणा की किस अकादमी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘हाली पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है?
(a) हरियाणा ग्रन्थ अकादमी
(b) हरियाणा संस्कृत अकादमी
(c) हरियाणा उर्दू अकादमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न- 76. ‘हरियाणा उर्दू अकादमी’ की पत्रिका का क्या नाम है?
(a) सरल वाणी
(b) अनुप्रयाग
(c) जमना तट
(d) हरि भूमि
प्रश्न- 77. ‘हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकुला’ की पत्रिका का क्या नाम है?
(a) जमना तट
(b) शब्द बूंद
(c) सरल सरिता
(d) राम वाणी
Haryana GK MCQs on हरियाणा की भाषा और साहित्य